
सोमेन्द्र पटेल महराजगंज रायबरेली। बारिश का मौसम चल रहा है और तमाम तरह के जीव जंतु इस मौसम में पैदा होते हैं खासकर मच्छर जो हमें कई तरह की बीमारियां देकर बीमार कर देते हैं। पैसे के साथ हमारी सेहत का भी नुकसान होता है वही नगर पंचायत महराजगंज द्वारा संचारी रोगों की रोकथाम के लिए युद्ध स्तर पर नगर के हर वार्ड में दवा वो का छिड़काव किया जा रहा है जिससे कि लोग बीमार ना पड़े अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रभात साहू ने बताया कि कस्बे के हर वार्ड में बीमारियां न उत्पन्न हो इसके लिए छिड़काव करवाया जा रहा है और नगर के लोगों को स्वस्थ रखने के लिए युद्ध स्तर पर यह कार्य करवाया जा रहा है ।उन्होंने बताया कि नगर पंचायत महराजगंज द्वारा संचारी रोगों के रोकथाम के लिए यह कदम उठाया गया है जो युद्ध स्तर पर चल रहा है नगर के हर वार्ड में फागिंग करवाई जा रही है जिससे की बीमारियां न फैले और नगरवासी स्वस्थ बने रहें।
