यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सघन अभियान चलाकर की जाए प्रभावी कार्यवाही:डीएम - रेलवे पेंशनर्स समाज मासिक मिलन बैठक संस्था कार्यालय पर आयोजित - संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा ‘रक्तदान शिविर’ में 100  रक्तदाताओं ने किया रक्तदान - निगम के 684 पेंशनरों को एक दिसंबर को भेजी जायेगी पेंशन - किडनी ट्यूमर से ग्रस्त 61-वर्षीय मरीज का फोर्टिस मोहाली में रोबोटिक सर्जरी और वॉटर वेपर थेरेपी से सफल उपचारयातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सघन अभियान चलाकर की जाए प्रभावी कार्यवाही:डीएम - रेलवे पेंशनर्स समाज मासिक मिलन बैठक संस्था कार्यालय पर आयोजित - संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा ‘रक्तदान शिविर’ में 100  रक्तदाताओं ने किया रक्तदान - निगम के 684 पेंशनरों को एक दिसंबर को भेजी जायेगी पेंशन - किडनी ट्यूमर से ग्रस्त 61-वर्षीय मरीज का फोर्टिस मोहाली में रोबोटिक सर्जरी और वॉटर वेपर थेरेपी से सफल उपचार

रेलवे पेंशनर्स समाज मासिक मिलन बैठक संस्था कार्यालय पर आयोजित

पेंशनर्स के मामले वरीयता पर समाधान करने का आश्वासन

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Friday, November 28, 2025

Railway Pensioners Society monthly meeting held at the organization office

सहारनपुर। “बैंकिंग प्रोडक्ट एंड डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट” विषय पर विचार संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए पंजाब नेशनल बैंक मुख्य शाखा प्रबंधक मेजर संजय जैन ने पेंशनर्स को बैंक सुविधा, सावधि योजना, सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीमआदि के बारे में जानकारी दी।

मंडल कार्यालय उप प्रबंधक (पेंशन) पूजा शुक्ला ने कहा कि पेंशनर्स अपना “जीवन प्रमाण पत्र” नवम्बर माह में डिजिटली या बैंक की सम्बंधित शाखा में मैन्युली अवश्य जमा करा दे, जिससे उनको पेंशन बिना किसी रूकावट के नियमित प्राप्त होती रहे, उन्होंने डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने की तकनीक बताई तथा डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट सबमिट कियें । उन्होंने पेंशनर्स के मामले वरीयता पर समाधान करने का आश्वासन दिया।

वरिष्ठ शाखा प्रबंधक अर्चना, ज्योति पांडे, विकास ठाकुर, शरद भाटी, सुमन रावत ने बैंक साइबर क्राइम सम्बन्धी जानकारी दी तथा उनसे सावधानी बरतने के विषय में बताया तथा बैंक की ऋण योजनाओं के बारे में दी।

संस्थापक आर सी शर्मा ने बैंक अधिकारियों को अंग वस्त्र पहना कर सम्मान किया एवं उनको संस्था के सम्बन्ध में जानकारी दी तथा बताया कि भारत पेंशनर्स समाज के अम्बाला में आयोजित 70वें अधिवेशन में रेलवे पेंशनर्स समाज सहारनपुर को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया।

महामंत्री एन एस चौहान ने कहा कि संस्था को प्रथम पुरस्कार मिलने का श्रेय संस्थापक आर सी शर्मा को है, यह उनके ही समर्पण एवं परिश्रम का परिणाम है। सदस्यों ने प्रथम पुरस्कार मिलने पर प्रसन्नता व्यक्त की एवं श्री शर्मा का पुष्प मालायें पहना कर सम्मान किया।

अध्यक्षता आर के धीगड़ा व संचालन जे एन शर्मा ने किया। अन्य विशिष्ट उपस्थिति एवं वक्ता — जगदीश शर्मा, मूलचंद रांगड़ा, स्वतंत्र भारद्वाज, विनोद त्यागी, अजीत राणा, अमरनाथ त्यागी, अमरनाथ, विजय तलवार, जुगल, श्रीकृष्ण आर्य, वेद प्रकाश, संजीव छाबड़ा, राम प्रकाश शर्मा, सुखविंदर सिंह, सुरेश कुमार, उषा शर्मा, सोनी आदि।

खबरें और भी

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले