
रोजगार मेले में 105 अभ्यर्थी चयनित
रायबरेली ब्यूरो।। प्रधानाचार्य नोडल आईटीआई विवेक कुमार तिवारी ने बताया है कि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गोरा बाजार रायबरेली में रोजगार मेले का आयोजन किया गया जिसमें टाटा मोटर्स लिमिटेड चिनहट लखनऊ के एच0आर0 सुजीत सिंह एवं सीनियर मैनेजर अंशुमान सिंह के द्वारा साक्षात्कार लिया गया जिसमें कुल अभ्यर्थी 187 उपस्थित हुए तथा अंतिम रूप 105 को चयनित किया गया जिनका चिकित्सा जांच में सफल होने पर अगस्त माह में जॉइनिंग दी जाएगी।
रोजगार मेले में सहायक जिला सेवायोजन अधिकारी सुश्री तनुजा यादव के द्वारा साक्षात्कार में आए अभ्यर्थियों की करियर काउंसलिंग की गई और नई तकनीकी कौशल को प्राप्त सफल होने का मंत्र दिया गया प्रधानाचार्य विवेक कुमार तिवारी द्वारा सभी चयनितों को बधाई एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए परिश्रम से कार्य करने के लिए प्रेरित किया। इस रोजगार मेले में उमा त्रिवेदी अनुदेशक, राकेश कुमार अनुदेशक, संदीप कुमार अनुदेशक, चंद्रकांत पांडे प्लेसमेंट इंचार्ज एवं ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर सी0एमम0 श्रीवास्तव उपस्थित रहे।