
सोमेन्द्र पटेल महराजगंज रायबरेली। समाजवादी कार्यकर्ताओं ने अधिशासी अभियंता को दिया ज्ञापन ज्ञापन में बताया कि विद्युत विभाग वितरण खंड द्वितीय महराजगंज जिला रायबरेली में समय समय से किसानों को बिजली नहीं प्राप्त हो रही है जिससे किसानों की फसल सुखी जा रही है किसान अपनी फसल को देखते हुए बहुत परेशान है विद्युत वोल्टेज इस समय बहुत कम आ रहा है इसी समस्या को लेकर किसान इधर-उधर भटक रहे हैं किसानों की सुनवाई नहीं की जा रही है। इस मौके पर सपा महराजगंज ब्लॉक अध्यक्ष समर यादव युवा नेता सपा अभिषेक यादव उमेश यादव मानसिंह राजेंद्र कुमार अरविंद बैजनाथ रंजीत प्रताप सहित अन्य लोग मौजूद रहे।