सोमेन्द्र पटेल महराजगंज रायबरेली। भारी बारिश ने जहां तबाही मचाई तो वही प्रशासनिक लापरवाही का नतीजा व जनप्रतिनिधियों द्वारा जनता के प्रति उदासीनता की वजह से सैकड़ो बीघे जमीन हर वर्ष डूब जाती है सिरसा ग्राम पंचायत से लेकर कोटवा मोहम्मदाबाद के बीच से निकले हुए मार्ग के किनारे लगा धान जो लगभग लगभग बारिश के मौसम में डूब जाता है ।
किसान रमेश निवासी पूरे पंडित संजय निवासी पूरे पंडित शेष कुमारी सोनू पंडित क्षेत्र पंचायत सदस्य निवासी पूरे पंडित मंज़रे सिरसा के किसानों ने बताया कि किसी किसान की 10 बीघा किसी किसान की 12 बीघा किसी किसान की दो बीघा किसी किसान की तीन बीघे जमीन जो है नहरिया की सफाई न होने की वजह से और ढोला न डालने की वजह से हर वर्ष धान की फसल जो है हम सभी लोगों की खराब हो जाती है और हम सभी किसानों के सामने रोजी-रोटी की समस्याउत्पन्न हो जाती कई बार हम सभी लोगों ने अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से कहा लेकिन हमारी समस्या नहीं सुनी गई और हर वर्ष करीब 700 से 800 बीघा जमीन पूरे सिरसा मोहनी का पूर्व कंडारिया बारी कोटवा मोहम्मदाबाद बारी गोहन्ना गंगापुर कुटी के किसान कृपा शंकर शर्मा जगं प्रसाद मौर्य देव प्रसाद मौर्य सहित आदि किसानों ने बताया कि हम सभी की सैकड़ो बीघे जमीन जो है यहां पर डूब गई है और हम सभी के सामने रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न है।







