सोमेन्द्र पटेल महराजगंज रायबरेली। कोतवाली महराजगंज के होमगार्ड पीसी इंद्रमणि सिंह चौहान द्वारा एक मुहिम शुरू की गई जिसके तहत कोतवाली में तैनात होमगार्डों पर नजर रखी जाती है जिसका कार्य व्यवहार सही पाया जाता है उसे मां की प्रथम तारीख को होमगार्ड व कोतवाली प्रभारी द्वारा सम्मानित किया जाता है।
किसी कड़ी में जुलाई माह में अच्छा कार्य व्यवहार करने पर रामराज यादव को कोतवाली प्रभारी जगदीश यादव तथा होमगार्डों ने प्रशस्ति पत्र व उपहार देकर सम्मानित किया इस मौके पर राजेश कुमार राय बुद्धसेन शर्मा इंद्रमणि सिंह राम प्रताप शिवकरन रामयश रामभुवन रामदास रामकुमार सिंह लाल मोहम्मद देवी दयाल पांडे रमापति शिव शंकर धर्मेंद्र मौर्य रमेश मिश्रा मनीराम सुरेश यादव राम प्रकाश दिनेश सिंह राजेश सिंह मौजूद रहे।







