सोमेन्द्र पटेल महराजगंज रायबरेली। न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल सलेथू, महराजगंज, रायबरेली में नाग पंचमी का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सर्वप्रथम विद्यालय प्रधानाचार्य राजीव सिंह के द्वारा शिव पूजा की गई,तत्पश्चात विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गये जिनमें मुख्य छात्र व छात्राएं -काजेश , अर्चिता, अनन्या, नित्या,शैली,अमृता, कृति, आराध्या अंशिका आदि थे।
विद्यालय प्रधानाचार्य ने सर्वप्रथम सभी को नाग पंचमी की शुभकामनाएं दी तथा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया कि नाग पंचमी का त्यौहार पूरे भारत में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है । नाग हमारे पर्यावरण का अहम हिस्सा है। नागों को धारण करने वाले भगवान शिव की पूजा -आराधना करना भी इस दिन विशेष रूप से शुभ माना जाता है। इस अवसर पर विद्यालय की उप- प्रधानाचार्या रजनी श्रीवास्तव व समस्त शिक्षक -शिक्षकाएं उपस्थित रहे।







