सोमेन्द्र पटेल महराजगंज रायबरेली। बारात घर और रास्तों का जाल सहित डस्टबिन व नगर की साफ सफाई सहित अन्य कार्य युद्ध स्तर पर नगर पंचायत महराजगंज की धरती पर होने की वजह से विरोधियों के पेट में दर्द शुरू हो गया है और वह लगातार अनाप-शनाप आरोप लगाकर केवल बदनाम करने का कार्य किया जा रहा है या उद्गार डस्टबिन बांट रहे नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिध प्रभात साहू व्यक्त कर रहे थे भाजपा नेता प्रभात साहू द्वारा कस्बे के गांधीनगर चुन्नु का पुरवा मे घर घर जाकर डस्टबिन बांटे और लोगों को जागरुक करते हुए साफ सफाई पर ध्यान देने को कहा और घर का कूड़ा करकट इसी डस्टबिन में डालना है इसके लिए भी नगर वासियों को जागरूक किया उन्होंने बताया कि आज इन दो वार्डो में डस्टबिन बांटे गए हैं रुद्रनगर में भी डस्टबिन बांटना है कल या दूसरे दिन वहां डस्टबिन बांटने का कार्य कार्य किया जाएगा कथा कस्बे के हर वार्ड में 10 दिन बांटे गए हैं नगर का कोई घर बाकी नहीं रहेगा जिसको डस्टबिन ना मिले ।इस मौके पर सभासद कमलेश कुशमेश यमुना प्रसाद सहित नगर पंचायत के कर्मचारी मौजूद रहे।







