वोट अधिकार यात्रा की सफलता से परेशान भाजपा करा रही अलोकतांत्रिक कार्य - केशवचन्द यादव - सेमरी बाजार में आर एस एस का शताब्दी वर्ष मंडल एकत्रीकरण भारी संख्या में कार्यकर्ता हुए शामिल - 125 वें मन की बात कार्यक्रम में जयसिंहपुर विधायक व कार्यकर्ताओं की सहभागिता - कानपुर इस्कॉन में श्री राधा रानी प्राकट्य भव्य उत्सव पर साक्षी बनेंगे भक्तगण - कानपुर नेत्र-चिकित्सा सोसायटी का दो दिवसीय वार्षिक अधिवेशन भव्य शुभारंभवोट अधिकार यात्रा की सफलता से परेशान भाजपा करा रही अलोकतांत्रिक कार्य - केशवचन्द यादव - सेमरी बाजार में आर एस एस का शताब्दी वर्ष मंडल एकत्रीकरण भारी संख्या में कार्यकर्ता हुए शामिल - 125 वें मन की बात कार्यक्रम में जयसिंहपुर विधायक व कार्यकर्ताओं की सहभागिता - कानपुर इस्कॉन में श्री राधा रानी प्राकट्य भव्य उत्सव पर साक्षी बनेंगे भक्तगण - कानपुर नेत्र-चिकित्सा सोसायटी का दो दिवसीय वार्षिक अधिवेशन भव्य शुभारंभ

भटनी रेलवे स्टेशन पर जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों ने ट्रेन की ठहराव के लिए दिया पत्रक

ट्रेन से नहीं उतरे डीआरएम भटनी स्टेशन मायूस हुए भाजपा नेताओं सहित समाजसेवी

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Sunday, August 31, 2025

मनोज कुमार यादव ब्यूरो देवरिया
देवरिया,भटनी। रेलवे स्टेशन दिन बृहस्पतिवार को अचानक डीआरएम निरीक्षण के लिए आये। डीआरएम का दौरा 26 अगस्त 2025 को पहले से तय था। लेकिन अंतिम क्षणों में कार्यक्रम स्थगित हो गया। इसके बाद 28 अगस्त 2025 को डीआरएम साहब भटनी पहुंचे जरूर मगर प्लेटफार्म पर कदम तक नहीं रखा। ट्रेन कुछ पल रुकी और फिर सिवान के लिए रवाना हो गई। इस घटनाक्रम ने स्टेशन परिसर में घंटों इंतजार कर रहे समाजसेवियों जनप्रतिनिधियों और भाजपा नेताओं को पूरी तरह निराश कर दिया। सुबह से ही लोग पत्रक लेकर स्टेशन पर खड़े थे।

लेकिन डीआरएम ट्रेन से बाहर आए ही नहीं। अंततः उनके कर्मचारी ने पत्रक लेकर ट्रेन अंदर पहुंचाया।भाजपा नेताओं ने साफ शब्दों में कहा कि भटनी जैसे अहम जंक्शन की उपेक्षा बर्दाश्त नहीं की जाएगी। भाजपा के युवा नेता दीपक वर्मा ने मांगपत्र में कहा कि भटनी रेलवे स्टेशन से रोज़ाना हजारों यात्री सफर करते हैं। स्टेशन पर गंदगी अव्यवस्था और ट्रेन ठहराव की भारी समस्या है। इसके बावजूद डीआरएम ने यहां उतरकर हकीकत देखने तक की ज़रूरत नहीं समझा । पत्रक में भटनी उत्तरी कॉलोनी स्थित दुर्गा मंदिर परिसर की साफ-सफाई, टिकट घर से बाईपास तक नई सड़क जोड़ने पीआरएस काउंटर को सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक संचालित करने और प्रमुख ट्रेनों के ठहराव की मांग रखी गई।

भटनी जंक्शन सिर्फ देवरिया जिले का ही नहीं बल्कि बिहार बॉर्डर से सटे क्षेत्रों का प्रमुख रेलवे स्टेशन है। हर रोज़ हजारों यात्री बिहार प्रांत से यहां आते हैं। यही वजह है कि स्थानीय लोग लंबे समय से यहां प्रमुख ट्रेनों के ठहराव की मांग कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि अगर इन ट्रेनों का ठहराव भटनी पर सुनिश्चित हो जाता है। तो न केवल यात्रियों की सहूलियत बढ़ेगी बल्कि रेलवे को करोड़ों रुपये का अतिरिक्त राजस्व भी मिलेगा।

ज्ञापन में जिन ट्रेनों को भटनी जंक्शन पर ठहराने की मांग की गई, वे हैं 12166/12165 रत्नागिरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस 11056/11055 गोदान एक्सप्रेस 11038/11037 गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस 15048/15047 पूर्वांचल एक्सप्रेस 15708/15707 आम्रपाली एक्सप्रेस 15034 /15033 पाटलिपुत्र एक्सप्रेस गोरखपुर-लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस (जिसे गोरखपुर की बजाय भटनी से शुरू करने की मांग) यात्रियों और समाजसेवियों ने कहा कि भटनी स्टेशन पर स्वच्छता अभियान पूरी तरह मज़ाक बनकर रह गया है।

प्लेटफार्म और परिसर में जगह जगह गंदगी फैली रहती है।इस मौके पर मुख्य रूप से मंडल अध्यक्ष भाजपा रोहित मिश्रा, मंडल उपाध्यक्ष दीपक वर्मा, मंडल महामंत्री कृष्णादत मिश्रा, सत्यप्रकाश श्रीवास्तव, संजय प्रसाद, श्री अवधेश गुप्ता, मीडिया प्रभारी भाजपा शेषनाथ कुशवाहा उपस्थित थे