मंडली बैठक में बसपा के पदाधिकारी ने अब्दुल मन्नान को दिलाई बसपा की सदस्यता - क्षेत्र को अंधेरे से उजाले में बदलने का कार्य किए : पारसनाथ यादव - सड़क हादसा में एक ही सड़क पर बुझ गया तीन पीढ़ियों का चिराग, दादी बेटे और पोते की मौत - "लाइट्स, कैमरा, डेकोर"-दीपिका पादुकोण का शानदार स्क्रीन रिटर्न -  कुमार सानू–मधुश्री की जोड़ी ने रचा रोमांटिक माहौलमंडली बैठक में बसपा के पदाधिकारी ने अब्दुल मन्नान को दिलाई बसपा की सदस्यता - क्षेत्र को अंधेरे से उजाले में बदलने का कार्य किए : पारसनाथ यादव - सड़क हादसा में एक ही सड़क पर बुझ गया तीन पीढ़ियों का चिराग, दादी बेटे और पोते की मौत - "लाइट्स, कैमरा, डेकोर"-दीपिका पादुकोण का शानदार स्क्रीन रिटर्न -  कुमार सानू–मधुश्री की जोड़ी ने रचा रोमांटिक माहौल

सड़क हादसा में एक ही सड़क पर बुझ गया तीन पीढ़ियों का चिराग, दादी बेटे और पोते की मौत

कार-बाइक की भिड़ंत में दादी, बेटा और पोते की मौत – चालक फरार

EDITED BY: DAT ब्यूरो चीफ

UPDATED: Thursday, September 11, 2025

पीलीभीत। बीसलपुर-दियोरिया मार्ग पर गुरुवार दोपहर हुआ भीषण हादसा पूरे इलाके को दहला गया। ग्राम बिरसिंगपुर में मंगलम बारात घर के पास कार और बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में दादी, बेटा और पोते की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों की पहचान सुशीला देवी कुशवाहा (55), उनके बेटे प्रवीण कुमार कुशवाहा (33) और पोते यश कुशवाहा (12) के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, सुशीला देवी अपने बेटे प्रवीण और पोते यश के साथ दियोरिया क्षेत्र के गुलरिया गांव में अपनी बेटी के घर आई थीं। शनिवार दोपहर तीनों लौट रहे थे, तभी यह हादसा हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक सवार एक ई-रिक्शा को ओवरटेक कर रहे थे। तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाइक चला रहे प्रवीण सड़क के दूसरी तरफ जा गिरे, वहीं बाइक पर पीछे बैठी सुशीला देवी कार में फंस गईं। बाइक पर बैठा यश भी दूर जा गिरा। हादसे की जगह पर अफरातफरी मच गई। मौके पर ही सुशीला देवी कुशवाहा और प्रवीण कुशवाहा की मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल यश कुशवाहा को स्थानीय लोगों ने 108 एंबुलेंस की मदद से बीसलपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया। हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने शवों को सड़क पर रखकर कई बार जाम लगाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने हालात बिगड़ने नहीं दिए। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। इस हादसे के बाद परिवार पूरी तरह से टूट गया। एक ही पल में तीन पीढ़ियों की अर्थी उठने से गांव का माहौल गमगीन हो गया। जो भी इस दिल दहला देने वाले मंजर का गवाह बना, उसकी आंखें नम हो गईं।

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले