पूरनपूर/पीलीभीत।पंजाब में आई भयंकर बाढ़ से पीड़ित आम जनमानस की सहायता देने के लिए पूरनपुर नगर के श्री सनातन धर्म ठाकुरद्वारा मंदिर समिति कार्यकारिणी एवं समस्त सदस्यों के सहयोग से आज ₹51,000/- की राशि का एक चेक श्री सिंह सभा गुरुद्वारा जाकर वहाँ के संरक्षक बलजीत सिंह खैरा एवं हैड ग्रंथि बाबा जसपाल सिंह को सौंपा गया।
सभी ने परमपिता परमात्मा, वाहेगुरु जी से प्रार्थना की कि पंजाब राज्य को इस भारी विपदा से जल्द राहत मिले और वहां का जनजीवन पहले की तरह सामान्य हो
इस अवसर पर नवनीत गुप्ता अध्यक्ष, राजीव कुमार कोषाध्यक्ष, विवेक खंडेलवाल श्याम, मनीष खंडेलवाल, गायत्री परिजन संदीप खंडेलवाल सहित आदि लोग मौजूद रहे।