अमेठी में चला अग्नि सचेतक प्रशिक्षण अभियान। - नवरात्रि का धमाका-जुल्मी सावरिया पर थिरकेगा देश - स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला पंचायत सभाकक्ष में अधिकारीयो कर्मचारियों के लिए विशेष स्वास्थ्य शिविर का किया गया आयोजन - स्टार स्टूडियो18 लेकर आया भारत की सबसे मशहूर अदालत फ़्रेंचाइज़ी 'Jolly LLB 3' का धमाकेदार ट्रेलर - राष्ट्रीय मानव अधिकार संगठन ने विधार्थियो को मैडल पहनाकर किया सम्मानितअमेठी में चला अग्नि सचेतक प्रशिक्षण अभियान। - नवरात्रि का धमाका-जुल्मी सावरिया पर थिरकेगा देश - स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला पंचायत सभाकक्ष में अधिकारीयो कर्मचारियों के लिए विशेष स्वास्थ्य शिविर का किया गया आयोजन - स्टार स्टूडियो18 लेकर आया भारत की सबसे मशहूर अदालत फ़्रेंचाइज़ी 'Jolly LLB 3' का धमाकेदार ट्रेलर - राष्ट्रीय मानव अधिकार संगठन ने विधार्थियो को मैडल पहनाकर किया सम्मानित

सनातन धर्म ठाकुरद्वारा मंदिर समिति कार्यकारिणी एवं समस्त सदस्यों के सहयोग।

₹51,000/- की राशि का एक चेक श्री सिंह सभा गुरुद्वारा के संरक्षक बलजीत सिंह खैरा को सौंपा ।

EDITED BY: DAT ब्यूरो चीफ

UPDATED: Tuesday, September 9, 2025

पूरनपूर/पीलीभीत।पंजाब में आई भयंकर बाढ़ से पीड़ित आम जनमानस की सहायता देने के लिए पूरनपुर नगर के श्री सनातन धर्म ठाकुरद्वारा मंदिर समिति कार्यकारिणी एवं समस्त सदस्यों के सहयोग से आज ₹51,000/- की राशि का एक चेक श्री सिंह सभा गुरुद्वारा जाकर वहाँ के संरक्षक बलजीत सिंह खैरा एवं हैड ग्रंथि बाबा जसपाल सिंह को सौंपा गया।

सभी ने परमपिता परमात्मा, वाहेगुरु जी से प्रार्थना की कि पंजाब राज्य को इस भारी विपदा से जल्द राहत मिले और वहां का जनजीवन पहले की तरह सामान्य हो
इस अवसर पर नवनीत गुप्ता अध्यक्ष, राजीव कुमार कोषाध्यक्ष, विवेक खंडेलवाल श्याम, मनीष खंडेलवाल, गायत्री परिजन संदीप खंडेलवाल सहित आदि लोग मौजूद रहे।

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले