पीलीभीत /उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, लखनऊ द्वारा नवचयनित प्रदेश के 1112 कनिष्ठ सहायक एवं 22 एक्सरे टेक्नीशियन को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ मा० मुख्यमंत्री जी के कर कमलों द्वारा आज दिनांक 08 सितंबर 2025 को पूर्वान्ह 11 बजे, लोक भवन स्थित ऑडिटोरियम में किया।
जिसके क्रम में जनपद को 08 नवनियुक्त कनिष्ठ सहायक को जिलाधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह की ने कलेक्ट्रेट स्थित गांधी सभागार में नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। नवनियुक्त धीरज कुमार, अभय सिंह, वीरपाल, रितेश सिंह, राहुल भारती, प्रतिभा गंगवार, अजय कुमार, आदित्य टंडन को नियुक्ति पत्र वितरित किये गये।
सभी ने अपने भाव प्रकट करते हुए निष्पक्ष और पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के लिए मा. मुख्यमंत्री जी का धन्यवाद दिया।
कार्यक्रम में लोक भवन लखनऊ से आयोजित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट स्थित गांधी सभागार में देखा एवं सुना गया।