पीलीभीत पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव द्वारा रिज़र्व पुलिस लाइन, पीलीभीत में शुक्रवार की परेड की सलामी ली गई। तत्पश्चात सभी पुलिसकर्मियों को परेड कराई गई तथा शस्त्र ड्रिल करायी गई।
पुलिस अधीक्षक ने आरक्षी प्रशिक्षुओं की टोली का निरीक्षण किया गया तथा प्रशिक्षुओं को स्वास्थ्य जागरूकता (विशेषकर मोटापा नियंत्रण, सेहतमंद भोजन, व्यायाम,दिनचर्या एवं थाना स्तर पर जनता के प्रति विनम्र एवं संवेदनशील व्यवहार के संबंध में आवश्यक जानकारी एवं मार्गदर्शन प्रदान किया गया।
परेड उपरांत पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन परिसर स्थित आरटीसी बैरक, आरटीसी भोजनालय, क्वाटरगार्ड का निरीक्षण किया गया। इस दौरान महोदय ने समुचित स्वच्छता बनाए रखने एवं गुणवत्ता पूर्ण भोजन उपलब्ध कराने के प्रतिसार निरीक्षक को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।