मंडली बैठक में बसपा के पदाधिकारी ने अब्दुल मन्नान को दिलाई बसपा की सदस्यता - क्षेत्र को अंधेरे से उजाले में बदलने का कार्य किए : पारसनाथ यादव - सड़क हादसा में एक ही सड़क पर बुझ गया तीन पीढ़ियों का चिराग, दादी बेटे और पोते की मौत - "लाइट्स, कैमरा, डेकोर"-दीपिका पादुकोण का शानदार स्क्रीन रिटर्न -  कुमार सानू–मधुश्री की जोड़ी ने रचा रोमांटिक माहौलमंडली बैठक में बसपा के पदाधिकारी ने अब्दुल मन्नान को दिलाई बसपा की सदस्यता - क्षेत्र को अंधेरे से उजाले में बदलने का कार्य किए : पारसनाथ यादव - सड़क हादसा में एक ही सड़क पर बुझ गया तीन पीढ़ियों का चिराग, दादी बेटे और पोते की मौत - "लाइट्स, कैमरा, डेकोर"-दीपिका पादुकोण का शानदार स्क्रीन रिटर्न -  कुमार सानू–मधुश्री की जोड़ी ने रचा रोमांटिक माहौल

पीलीभीत का लाल – राष्ट्रसेवा के साथ कर रहा है समाज सेवा !

पूरनपूर/पीलीभीत।कोशिश करने वालों की हार नहीं होती लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती ! हम बात कर रहे हैं एक ऐसे नौजवान की जो राष्ट्र की सेवा के साथ-साथ समाज सेवा करने में भी प्रथम स्थान पर रहता है । पीलीभीत जिले के तहसील कलीनगर

EDITED BY: DAT ब्यूरो चीफ

UPDATED: Thursday, September 4, 2025

पूरनपूर/पीलीभीत।कोशिश करने वालों की हार नहीं होती लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती ! हम बात कर रहे हैं एक ऐसे नौजवान की जो राष्ट्र की सेवा के साथ-साथ समाज सेवा करने में भी प्रथम स्थान पर रहता है । पीलीभीत जिले के तहसील कलीनगर क्षेत्र के गांव जरा बुजुर्ग के रहने वाले कृपाल सिंह कुशवाहा (मौर्य) जो कि वर्तमान में उत्तर प्रदेश पुलिस में कार्यरत हैं।

प्राथमिक शिक्षा अपने गांव जरा बुजुर्ग में शिक्षा ग्रहण की उसके बाद वह जवाहर नवोदय विद्यालय में शिक्षा ग्रहण की ! वह अपने ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा , चिकित्सा एवं अन्य सामाजिक बिंदुओं पर भी लोगों को जागरूक करने का कार्य करते हैं और उसके साथ-साथ जरूरत पड़ने पर जरूरतमंदों की मदद के लिए भी हमेशा तैयार रहते हैं !

कृपाल सिंह कुशवाहा (मौर्य)के मार्गदर्शन में अभी तक लगभग 10 नौजवान सरकारी अथवा निजी क्षेत्र में नौकरी पा चुके हैं और वह अभी भी लगातार नौजवानों को नौकरियों के लिए और राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित कर रहे हैं !
युवाओं के लिए एक प्रेरणा के रूप में कार्य कर रहे कृपाल सिंह कुशवाहा(मौर्य) के शिक्षा के विचार से क्षेत्र में शिक्षा का संचार होगा जिससे ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे शिक्षित होंगे और राष्ट्र की सेवा करेंगे और हमारा राष्ट्र प्रगति के पथ पर तेजी से आगे बढ़ेगा!

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले