ब्यूरो रोहित कुमार कुशवाहा
खुटार/शाहजहांपुर।
नवदिया नवाज पुर में रहने वाला 35 वर्षीय हंसराम कुछ सालों से परिवार के साथ राजस्थान में रहकर नौकरी का रहा था। रविवार को हंसराम का शव मकान की छत के ऊपर रखे एक नील ड्रम में मिला । हंसराम की गर्दन कटी हुई थी और उसका शव के ऊपर काफी मात्रा में नमक पड़ा हुआ था।
मकान मालकिन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया और मामले की सूचना हंसराम के परिवार के लोगों को दी। सूचना मिलते ही खुटार से हंसराम के माता-पिता व अन्य परिवारीजन राजस्थान के लिए रवाना हो गए । घटना के बाद से मृतक हंसराम की पत्नी बच्चो के साथ ही मकान मालकिन का बेटा भी फरार है। घटना को लेकर तरह तरह की चर्चा हो रही है।