'अस्मिता'खेलो इंडिया में महिला खिलाड़ियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन, जीते पदक - मज़े और डर का अनोखा संगम लेकर आ रहा है फुल ऑन हैलोवीन, सिर्फ एंड पिक्चर्स पर - उषा अर्घ्य के साथ छठ पर्व का हुआ समापन - श्री नारायणमहायज्ञ एवं अंतर्राष्ट्रीय हिंदू सम्मेलन में श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति की आवाज उठी - अधिवक्ता की पत्नी प्रेमी संग फरार,आहत अधिवक्ता ने खाया जहर, मौत'अस्मिता'खेलो इंडिया में महिला खिलाड़ियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन, जीते पदक - मज़े और डर का अनोखा संगम लेकर आ रहा है फुल ऑन हैलोवीन, सिर्फ एंड पिक्चर्स पर - उषा अर्घ्य के साथ छठ पर्व का हुआ समापन - श्री नारायणमहायज्ञ एवं अंतर्राष्ट्रीय हिंदू सम्मेलन में श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति की आवाज उठी - अधिवक्ता की पत्नी प्रेमी संग फरार,आहत अधिवक्ता ने खाया जहर, मौत

शिवम भदोरिया के नेतृत्व में नगर में बाइक से कावर जल यात्रा निकाली गई।

शिवम भदोरिया के नेतृत्व में नगर में बाइक से कावर जल यात्रा निकाली गई। दैनिक अयोध्या टाइम्स ब्यूरो पूरनपुर/पीलीभीत। शिवम भदोरिया के नेतृत्व में नगर में बाइक से कावर जल यात्रा निकाली गई। यात्रा सभी पधारे हुए देवतुल्य सन्यासियों महात्माओं का माल्यार्पण क़र स्वागत किया गया। यात्रा

EDITED BY: DAT ब्यूरो चीफ

UPDATED: Monday, July 21, 2025

शिवम भदोरिया के नेतृत्व में नगर में बाइक से कावर जल यात्रा निकाली गई।

दैनिक अयोध्या टाइम्स ब्यूरो

पूरनपुर/पीलीभीत। शिवम भदोरिया के नेतृत्व में नगर में बाइक से कावर जल यात्रा निकाली गई। यात्रा सभी पधारे हुए देवतुल्य सन्यासियों महात्माओं का माल्यार्पण क़र स्वागत किया गया। यात्रा पर पुष्प बरसाकर सभी कावरियो का स्वागत किया गया। श्रावण मास में सभी शिव भक्तों को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी गई। सभी शिव भक्तों के हौसले और जज्बे को सभी ने प्रणाम किया और आशा की है कि ऐसे ही शिव भक्त निरंतर यूं ही सनातन की ध्वजा को फहराते रहेंगे। इस मौके पर अमित मिश्रा अध्यक्ष पंडित राजेंद्र प्रसाद स्मारक कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी एंड मेडिकेयर हॉस्पिटल काजरी निरंजनपुर (पूरनपुर) रामपाल पांडे महेंद्र मिश्रा, प्रदीप शुक्ला, अनादि मिश्रा, आनंद मिश्रा एडवोकेट, अमिताभ मिश्रा एडवोकेट,अमित खंडेलवाल टीटू, पवन तिवारी, मा त्रिवेदी, रवि जायसवाल, निरंकार पांडे, रामपाल पांडे, शिवराम सनाढ्य एडवोकेट, हर्षित शर्मा, रवि जायसवाल, पवन यादव, मुकेश दीक्षित, मनोज मिश्र, सर्वेश अग्निहोत्री,अनिल शुक्ला, अनुराग अग्निहोत्री, भारतीय जनता पार्टी जिला महामंत्री टिंकू, अग्निहोत्री सोनू धनंजय मिश्रा, डीके अवनीश श्रीवास्तब, आदि लोग उपस्थित रहे। जिन्होंने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई और भोले का आशीर्वाद प्राप्त किया।

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले