मुसाफिरखाना नगर पंचायत में होगा श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव, भजन गायकों की मधुर प्रस्तुतियों से गूंजेगा नगर - अमित शाह ने आज बिहार के पटना में राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित उत्सव को संबोधित किया - उपराष्ट्रपति ने एसआरएम विश्वविद्यालय दिल्ली-एनसीआर, सोनीपत के तीसरे दीक्षांत समारोह में भाग लिया - नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रीय गीत “वंदे मातरम” के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में एक वर्ष तक चलने वाले स्मरणोत्सव का उद्घाटन किया - पी. एन. बी पेंशनर्स तृतीय त्रैवार्षिक आल इण्डिया जनरल काउंसिल मीटिंग मे होगा मंथनमुसाफिरखाना नगर पंचायत में होगा श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव, भजन गायकों की मधुर प्रस्तुतियों से गूंजेगा नगर - अमित शाह ने आज बिहार के पटना में राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित उत्सव को संबोधित किया - उपराष्ट्रपति ने एसआरएम विश्वविद्यालय दिल्ली-एनसीआर, सोनीपत के तीसरे दीक्षांत समारोह में भाग लिया - नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रीय गीत “वंदे मातरम” के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में एक वर्ष तक चलने वाले स्मरणोत्सव का उद्घाटन किया - पी. एन. बी पेंशनर्स तृतीय त्रैवार्षिक आल इण्डिया जनरल काउंसिल मीटिंग मे होगा मंथन

नाबालिग देवर ने प्रेग्नेंट भाभी से किया रेप, की हत्या, भाई-भाभी का शव दफनाया

गुजरात में एक ऐसा दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Monday, November 3, 2025

Gujarat News : गुजरात में एक ऐसा दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया। मामला जूनागढ़ जिले से लगभग 50 किलोमीटर दूर शोभावदला गांव के खोडियार आश्रम का है। यहां 15 साल के एक नाबालिग ने पहले अपने बड़े भाई की लोहे की रॉड से हत्या की, फिर गर्भवती भाभी के साथ दुष्कर्म किया और उसकी भी गला घोंटकर जान ले ली। इतना ही नहीं, आरोपी ने दोनों शवों को घर के अंदर नग्न अवस्था में दफना दिया।

मूल रूप से बिहार का है परिवार

पुलिस जांच के मुताबिक, यह वारदात 16 अक्टूबर की सुबह हुई थी। आरोपी के पिता की मौत कोरोना काल में हो चुकी थी, जबकि मां विभाबेन आश्रम में साध्वी जैसी जिंदगी जी रही थीं। परिवार 28 साल से आश्रम के पास रह रहा था। मृतक की पहचान शिवमगिरी (22) और उसकी पत्नी कंचन कुमारी (19) के रूप में हुई है। दोनों मूल रूप से बिहार के खगड़िया जिले के रहने वाले थे और पिछले कई सालों से जूनागढ़ के पास के आश्रम में रहते थे।

क्यों की भाई की हत्या?

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि, उसे शराब की लत थी। वो आश्रम की देखभाल और गोशाला में गायों की सेवा करता था। उसका बड़ा भाई बार-बार उसे समझाता और रोकता था। इस बात से नाबालिग बेहद नाराज रहता था। भाई उसके कमाए हुए पैसे भी रख लेता था, जिससे आरोपी को नफरत हो गई थी। इसी गुस्से में उसने भाई की हत्या करने की योजना बनाई।

कैसे दिया वारदात को अंजाम

घटना वाली सुबह जब शिवम सो रहा था, तभी आरोपी ने उसके सिर पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। उसने भाई की मौत होने तक लगातार कई वार किए। शोर सुनकर भाभी कंचन दौड़ती हुई आई, लेकिन सामने खून से सना देवर देखकर वह सहम गई। उसने उसे छोड़ देने की मिन्नतें कीं।

आरोपी ने अपनी छह माह की गर्भवती भाभी से रेप किया। फिर उसके पेट पर घुटना रखकर उसका गला घोंट दिया। पुलिस के मुताबिक, वार के दौरान उसने भाभी के पेट पर इतनी जोर से घुटना रखा कि भ्रूण गर्भ से बाहर आ गया। इसके बाद उसने गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी।

घर में खोदा पांच फुट गहरा गड्ढा

हत्या के बाद आरोपी ने शवों को छिपाने के लिए घर में पांच फुट गहरा गड्ढा खोदा और पति-पत्नी के शवों को उसी में दफना दिया। पुलिस का कहना है कि, नाबालिग ने अकेले इतना गहरा गड्ढा नहीं खोदा होगा, उसकी मां विभाबेन ने सबूत मिटाने में उसकी मदद की। आरोपी ने शवों के कपड़ों में आग लगा दी और खून के धब्बे भी धो दिए।

15 दिन बाद ऐसे हुआ खुलासा

मृत महिला के माता-पिता दिवाली के दौरान अपनी बेटी से बात करने की कोशिश कर रहे थे। जब कॉल रिसीव नहीं हुआ तो उन्होंने दामाद को फोन किया। कॉल का जवाब नहीं मिलने पर उन्होंने नाबालिग और उसकी मां से संपर्क किया। मां ने बताया कि, बेटा-बहू सड़क हादसे में मारे गए हैं, लेकिन कोई फोटो या दस्तावेज नहीं दिखाया।

इस पर उन्हें शक हुआ और वे बिहार से गुजरात पहुंचे। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि, ऐसा कोई हादसा हुआ ही नहीं था। इसके बाद पुलिस ने 31 अक्टूबर को आश्रम पहुंचकर खुदाई की, जहां से पति-पत्नी और भ्रूण के सड़े-गले शव मिले।

पुलिस ने जब आरोपी से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने कहा कि, उसे अपने भाई से बहुत नफरत थी क्योंकि वह उसे शराब पीने से रोकता था और पैसे भी छीन लेता था। पुलिस ने आरोपी किशोर और उसकी मां दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।

खबरें और भी

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले