मंडली बैठक में बसपा के पदाधिकारी ने अब्दुल मन्नान को दिलाई बसपा की सदस्यता - क्षेत्र को अंधेरे से उजाले में बदलने का कार्य किए : पारसनाथ यादव - सड़क हादसा में एक ही सड़क पर बुझ गया तीन पीढ़ियों का चिराग, दादी बेटे और पोते की मौत - "लाइट्स, कैमरा, डेकोर"-दीपिका पादुकोण का शानदार स्क्रीन रिटर्न -  कुमार सानू–मधुश्री की जोड़ी ने रचा रोमांटिक माहौलमंडली बैठक में बसपा के पदाधिकारी ने अब्दुल मन्नान को दिलाई बसपा की सदस्यता - क्षेत्र को अंधेरे से उजाले में बदलने का कार्य किए : पारसनाथ यादव - सड़क हादसा में एक ही सड़क पर बुझ गया तीन पीढ़ियों का चिराग, दादी बेटे और पोते की मौत - "लाइट्स, कैमरा, डेकोर"-दीपिका पादुकोण का शानदार स्क्रीन रिटर्न -  कुमार सानू–मधुश्री की जोड़ी ने रचा रोमांटिक माहौल

कानपुर की सड़कों पर चलती बाइक में रोमांस, यातायात नियमों की उड़ी धज्जियां

दैनिक अयोध्या टाइम्स श्रवण कुमार के साथ पंकज त्रिवेदी की रिपोर्ट कानपुर: नोएडा के बाद अब कानपुर की सड़कों पर एक हैरान करने वाला नजारा सामने आया है, जहां एक युवक और युवती चलती बाइक पर रोमांस करते नजर आए। यह घटना न केवल सड़क सुरक्षा के

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Friday, July 25, 2025

दैनिक अयोध्या टाइम्स श्रवण कुमार के साथ पंकज त्रिवेदी की रिपोर्ट

कानपुर: नोएडा के बाद अब कानपुर की सड़कों पर एक हैरान करने वाला नजारा सामने आया है, जहां एक युवक और युवती चलती बाइक पर रोमांस करते नजर आए। यह घटना न केवल सड़क सुरक्षा के लिए खतरा बनी, बल्कि यातायात नियमों की खुलेआम अवहेलना का भी उदाहरण है। स्थानीय लोगों और राहगीरों के बीच इस घटना ने खलबली मचा दी।घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि युवती बाइक के आगे बैठी है, जबकि युवक उसे पीछे से पकड़कर रोमांटिक हरकतें कर रहा है। दोनों में से किसी ने भी हेलमेट नहीं पहना था, जो यातायात नियमों का स्पष्ट उल्लंघन है। बाइक की नंबर प्लेट UP 78 JA 2014 है। इस तरह की लापरवाही न केवल उनकी जान को जोखिम में डालती है, बल्कि सड़क पर चलने वाले अन्य लोगों के लिए भी खतरा पैदा करती है।स्थानीय लोगों ने इस घटना पर गहरी चिंता जताई है। उनका कहना है कि ऐसी हरकतें सड़क हादसों को न्योता दे सकती हैं। एक राहगीर ने बताया, “यह नजारा देखकर हम हैरान रह गए। सड़क पर इस तरह की लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जानी चाहिए।” लोगों ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है। दैनिक अयोध्या टाइम्स के संवाददाता पंकज त्रिवेदी ने खबर का संज्ञान लेते हुए पुलिस को सूचित किया तब कानपुर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और वाहन मालिक की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। वायरल वीडियो में युवती को स्थानीय लोग ‘कैटरीन’ और युवक को योगेश के नाम से पुकार रहे हैं, हालांकि उनकी असल पहचान अभी सामने नहीं आई है।पुलिस ने स्पष्ट किया कि सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों का पालन करना सभी के लिए अनिवार्य है। इस तरह की घटनाएं न केवल नियमों का उल्लंघन हैं, बल्कि समाज में गलत संदेश भी देती हैं। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे सड़क पर लापरवाही न बरतें और हेलमेट पहनने जैसे नियमों का पालन करें।

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले