
अयोध्या टाइम्स संवाददाता हरिओम द्विवेदी कानपुर/ यूरोप अंतरराष्ट्रीय कथावाचक शिवाकांत महाराज की 6 देशों में कथा,सनातन यात्रा में शामिल हो रहे हजारों विदेशी कानपुर,फ्रांस, नीदरलैंड,बेल्जियम,जर्मनी, स्विट्ज़रलैंड,इटली के शहरों में हजारों भक्त सैकड़ों वाहनों पर सनातन की ध्वज पताका फहराते हुए यात्रा निकाल रहे है,कथाएं सुन रहे हैं,और जयकारा लगा रहे हैं।इनमें भारतीयों के साथ बड़ी संख्या में विदेशी भी हैं।
☆ ये अद्भुत नजारे अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक आचार्य शिवाकांत महाराज की यात्रा के दौरान देखने को मिला।अपने शहर कानपुर के महाराज पिछले एक हफ्ते से 6 देशों की यात्रा पर निकले हैं। 15 दिवसीय भ्रमण पर जहां हजारों हिन्दुस्तानी उनकी कथाओं को सुन रहे हैं वहीं बड़ी संख्या में विदेशी भी सनातन के प्रति आकृष्ट होकर न केवल कथा सुनते हैं,बल्कि बड़ी संख्या में अपनी कार लेकर सनातन यात्रा में शामिल हो रहे हैं। सोमवार को बेल्जियम के ब्रुसेल्स मंदिर में शिवाकांत महाराज की कथा में हजारों लोग शामिल हुए।
भारतीय संस्कृति की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा अयम निजह परोवेति ,गड़ना लघुचेति शाम, उदार चरितानाम तु वसुधैव कुटुंबकम्। सनातन की विशिष्टता का व्याख्यान करते हुए महाराज ने कहा सभी धर्म पंथ देश जाति वर्ग के लोगों को सम भाव मम भाव से स्नेह अपनत्व दे एक परिवार मानने का दूसरा उदाहरण दुनिया में और कहीं नहीं मिलेगा। महाराज ने फोन पर बताया कि विभिन्न धर्मावलंबी इसलिए भी सनातन की तरफ झुकते जा रहे हैं,क्योंकि यहां कट्टरता का कोई स्थान नहीं हैं। दो वर्ष पूर्व उन्होंने सनातन यात्रा की घोषणा की थी । उत्तर प्रदेश के दो दर्जन जिलों में यात्रा निकाल चुके शिवाकांत महाराज देश के कई महानगरों में यात्रा निकालने के साथ लंदन सहित ब्रिटेन के कई शहरों में यू की सनातन यात्रा निकल चुकी है। इस बार वह यूरोप के 6 देशों के विभिन्न शहरों में यात्रा निकाल कर और कथा के माध्यम से सनातन के झंडे के नीचे लोगों को एकजुट कर रहे हैं।