
अयोध्या टाइम्स संवाददाता। हरिओम द्विवेदी: रविवार श्री रामलला आरोग्यधाम हॉस्पिटल में रविवार, निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर को भारी बरसात और प्रतिकूल मौसम के बावजूद नागरिकों का उत्साहजनक सहयोग प्राप्त हुआ। प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक चले इस शिविर में कुल 208 लोगों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया।
शिविर का शुभारंभ वरिष्ठ नेत्र चिकित्सक डॉ.अवध दुबे, समाजसेविका एवं न्यास की सचिव आदरणीय नीतू सिंह जी, तथा जिला गवर्नर 3110 नीरव निमिष अग्रवाल, आरटीएन आशुतोष, आरटीएन संगीता गुप्ता, आरटीएन निशांत वडेरा,आरटीएन छितिज अग्रवाल, आरटीएन प्रमोद गुप्ता, आरटीएन नवीन मोहिनी,आरटीएन सूरज जयसवाल,द्वारा परंपरागत दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। शुभारंभ के साथ ही कार्यक्रम सेवा और समर्पण की भावना से ओतप्रोत हो उठा। शिविर में रोगियों के बी.पी.,शुगर, ई.सी.जी. जैसी जांचें की गईं और आवश्यक दवाओं का निःशुल्क वितरण किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ फिजिशियन डॉ.पी.एन.शुक्ल, अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. के. के. त्रिपाठी, डॉ. एस.के.श्रीवास्तव,चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रसून सचान, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ.जे.के. गुप्ता एवं डॉ. निमिषा सचान,तथा चेस्ट रोग विशेषज्ञ डॉ.अशीष शुक्ल ने रोगियों को विशेषज्ञ परामर्श देकर शिविर को व्यावहारिक और सफल बनाया।
इस शिविर में रोटरी क्लब ऑफ न्यू कानपुर द्वारा दो व्हीलचेयर और दो स्ट्रेचर श्री रामलला आरोग्यधाम हॉस्पिटल को भेंट किए गए, जिससे आने वाले रोगियों की सुविधा और सेवा में उल्लेखनीय सहायता मिलेगी। क्लब ने भविष्य में भी ऐसे सामाजिक आयोजनों में निरंतर सहयोग देने का आश्वासन दिया। यह योगदान समाज में सहयोग और संवेदनशीलता की मिसाल बना। शिविर में आने वाले प्रत्येक रोगी की सुविधा, गोपनीयता और स्वास्थ्य सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा गया। बरसात और प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद लोगों की सक्रिय भागीदारी जन-जागरूकता और स्वास्थ्य के प्रति उनकी गंभीरता को दर्शाती है।
श्री रामलला आरोग्यधाम हॉस्पिटल के प्रबंध निदेशक डॉ. सौरभ सिंह ने सभी नागरिकों, चिकित्सकों, स्वयंसेवकों, सहयोगी संस्थाओं एवं विशेष रूप से रोटरी क्लब का हृदय से आभार व्यक्त किया और भविष्य में और भी अधिक व्यापक एवं सेवाभावी स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने का संकल्प दोहराया।