रायबरेली ब्यूरो। शहर के धुन्नी सिंह नगर में शुक्रवार को आजाद हिंद फौज के संस्थापक और जय हिंद का नारा देने वाले नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई। कमला फाउंडेशन के सौजन्य से आयोजित इस कार्यक्रम में पहुंचे गणमान्य लोगों व नागरिकों ने नेता जी की तस्वीर के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित की। यह कार्यक्रम शहर क्षेत्र के जहानाबाद पुलिस चौकी के अंतर्गत धुन्नी सिंह नगर में कमला फाउंडेशन के कार्यालय में आयोजित हुआ।
कार्यक्रम की आयोजक व अध्यक्षता करते हुए कमला फाउंडेशन की अध्यक्ष पूनम सिंह ने नेताजी की तस्वीर के समक्ष पुष्प अर्पित किए और उन्हें याद किया । इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए पूनम सिंह ने कहा कि नेताजी की मौत कैसे हुई इसकी जांच होनी चाहिए। सत्ता में आने से पहले केंद्र की भाजपा सरकार ने उनकी मौत के खुलासे का वादा किया था। लेकिन यह वादा आज भी वादा ही है।

पूनम सिंह ने कहा कि हमारे यहां आज सुभाष जयंती मनाई गई है। हम सभी लोगों ने सुभाष जी को नमन किया है। उनके बलिदान को याद किया है ।आज बसंत पंचमी भी है मैं सभी को उसकी भी सभी को शुभकामनाएं प्रेषित करती हूं। सुभाष चंद्र बोस जी का जो योगदान हमारे देश की लिये रहा है उसका मेरे जीवन में बहुत प्रभाव है। उन्होंने कहा कि बड़ी ही विडम्बना है कि आज लोग सुभाष जी को केवल एक ही दिन के लिये याद करते हैं। उन्होंने कहा कि मैं अपने माँ, पिता व भाई की तरह नेता जी को भी याद करती हूं। इस मौके पर आए हुए गणमान्य लोगों ने नेताजी को याद करते हुए अपने-अपने वक्तव्य रखे।
मंच संचालन पूर्व सभासद इसरार अहमद ने किया। इस अवसर पर शालिनी सिंह, हर्षवर्धन सिंह, जेडी पब्लिक स्कूल की प्रधानाध्यापिका प्रियंका पांडे, सावित्री रावत, रज्जू देवी रावत, आरती पटेल, आरती पासवान, प्रकृति जायसवाल, वंदना जायसवाल, साधना त्रिपाठी, श्रीमती जायसवाल, डॉ हुमा परवीन, तृषा जायसवाल, सत्या दीक्षित, हर्षिका जायसवाल, दामिनी पासवान,सभासद एस पी सिंह, ऑल इंडिया व्यापार मंडल चौहान गुट के अध्यक्ष जे सी चौहान, मो. उमर, पूर्व सभासद इसरार अहमद, रजोले मिश्रा, आमीन पठान, प्रतिभा मिश्रा, अरशद खान,विक्की मिश्रा, मो इम्तियाज, मनोज तिवारी, कृष्ण वीर सिंह, सोनू सिंह, राम शंकर रैदास, अमर सिंह, हिमांशु सिंह, समीर शिगली, अखिलेश श्रीवास्तव, एडवोकेट संदीप मिश्रा, सुमित सिंह, कुलदीप शर्मा सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।






