अलग अलग जगहों से दो अपहृत नाबालिक बालिका को बरामद करने में पुलिस को मिली सफलता - गेंदा महोत्सव कार्यक्रम में जिले के सबरिया समाज के लोग शामिल होकर वापस लौटे - शिवराज सिंह चौहान ने आईसीएआर-भारतीय मक्का अनुसंधान संस्थान, लुधियाना में प्रशासनिक भवन का उद्घाटन किया - अमित शाह ने मानेसर, गुरुग्राम में NSG के 41वें स्थापना दिवस समारोह को संबोधित किया और स्पेशल ऑपरेशंस ट्रेनिंग सेंटर (S.O.T.C.) परिसर का भूमिपूजन भी किया - चांस2स्पोर्ट्स का 25 करोड़ रुपये का मिशन, जो बदलेगा भारत का खेल भविष्यअलग अलग जगहों से दो अपहृत नाबालिक बालिका को बरामद करने में पुलिस को मिली सफलता - गेंदा महोत्सव कार्यक्रम में जिले के सबरिया समाज के लोग शामिल होकर वापस लौटे - शिवराज सिंह चौहान ने आईसीएआर-भारतीय मक्का अनुसंधान संस्थान, लुधियाना में प्रशासनिक भवन का उद्घाटन किया - अमित शाह ने मानेसर, गुरुग्राम में NSG के 41वें स्थापना दिवस समारोह को संबोधित किया और स्पेशल ऑपरेशंस ट्रेनिंग सेंटर (S.O.T.C.) परिसर का भूमिपूजन भी किया - चांस2स्पोर्ट्स का 25 करोड़ रुपये का मिशन, जो बदलेगा भारत का खेल भविष्य

भारत बनेगा वैश्विक समुद्री महाशक्ति: सर्बानंद सोनोवाल की घोषणा

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भारत की ब्लू इकॉनॉमी के लिए ऐतिहासिक दृष्टिकोण प्रस्तुत किया

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Tuesday, October 14, 2025

India will become a global maritime superpower: Sarbananda Sonowal declares

मुंबई (अनिल बेदाग): इंडिया मैरीटाइम वीक 2025 से पहले केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भारत की ब्लू इकॉनॉमी के लिए ऐतिहासिक दृष्टिकोण प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि 2047 तक देश के समुद्री क्षेत्र में ₹80 लाख करोड़ का निवेश और 1.5 करोड़ नौकरियों के सृजन का लक्ष्य तय किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत 2047 विज़न के अनुरूप, भारत ग्रीन शिपिंग, कार्बन-न्यूट्रल पोर्ट्स और तकनीकी नवाचार की दिशा में अग्रसर है।

सोनोवाल ने कहा कि India Maritime Week 2025 वैश्विक समुद्री साझेदारी, निवेश और नवाचार का मंच बनेगा, जिसमें 100 से अधिक देशों के प्रतिनिधि और 500 प्रदर्शक भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि 2014 के बाद जलमार्गों पर माल ढुलाई में 8 गुना वृद्धि और टर्नअराउंड टाइम में 60% की कमी भारत की प्रगति को दर्शाती है।

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले