मुजफ्फरनगर।“खेलो इंडिया वूमेन लीग प्रतियोगिता” में 30 विद्यालयों के सैकड़ो महिला खिलाड़ियों ने अपने-अपने वर्गों में उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन कर स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीतकर अपने-अपने जनपद व क्षेत्र का नाम रोशन किया।
मुजफ्फरनगर के आर्य इंटरनेशनल एकेडमी में पहली बार आयोजित “खेलो इंडिया वूमेन-लीग प्रतियोगिता” का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला क्रीड़ा अधिकारी पूनम बिश्नोई, विशिष्ट अतिथि जिला लोकपाल नीरज शर्मा, मोटीवेटर आहूजा और आयोजन सचिव मनोज कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर व दीप प्रज्जवलित कर किया।
आर्य एकेडमी की छात्राओं ने सभी अतिथियों का स्वागत गीत के साथ भव्य अभिनंदन किया । प्रतियोगिता में लगभग 30 विद्यालयों से सैकड़ो महिला खिलाड़ियों ने प्रतिभाग करअपने-अपने भार वर्ग में विभिन्न पदक प्राप्त किए।जिला क्रीड़ा अधिकारी पूनम बिश्नोई ने खिलाड़ियों का आह्वान किया कि वह गुरु शिष्य परंपरा का निर्वहन करते हुए सांस्कृतिक धरोहर को बनाए रखें और खेलों में पदक जीत कर तिरंगे का मान बढ़ाएं।
उत्तर प्रदेश वाको इंडिया सचिव अरविंद शेरवालिया ने कहां कि भारत सरकार ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में ‘अस्मिता’का शुभारंभ कर महिलाओं को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने का प्लेटफॉर्म प्रदान किया है, जिसमें भागीदारी के अनेक अवसर भी दिए हैं साथ ही जोनल से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक भागीदारी करने वाले खिलाड़ियों के खातों में सीधे पुरस्कार राशि भेजने का भी प्रावधान किया है।
प्रतियोगिता में श्री सूर्य देव इंटरनेशनल एकेडमी व किकबॉक्सिंग एसोसिएशन मुजफ्फरनगर से प्रशिक्षित रबिन्द्रनाथ वर्ल्ड स्कूल, मुजफ्फरनगर की खुशी, स्नेहा सेन, नितिक्षा और इशिका बालियान ने स्वर्ण,अवनी मलिक ने रजत और तनिष्का लाटियान, राधिका शर्मा, ख्याति मलिक, अवनी मलिक और ईशा ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीतकर विद्यालय का नाम रोशन किया।
श्रीमती पूजा शर्मा और श्रीमती सपना मिश्रा समेत रबिन्द्रनाथ वर्ल्ड स्कूल की सभी शिक्षक-शिक्षकाओं ने खिलाड़ियों की उपलब्धि पर बधाई देते हुए भविष्य में देश और समाज के लिए और अधिक शिद्दत से खेलने का आह्वान किया।
इस दौरान मुख्य रूप से आयोजक कमेटी में पिंकी सूर्यदेव, राहुल धीमान ,शशिकांत शर्मा सहसचिव,राखी सूर्यदेव, पवन धीमान, कन्हैया कश्यप, प्रहलाद सैनी, आदित्य मित्तल,अंजू पाल, प्रीति आर्या , रैफरी पैनल में सोनू सैनी , उदयवीर सिंह, राहुल कुमार के साथ-साथ अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी आदित्य मकोरवाल व आदित्य भाल समेत अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे,






