'इस्तीफावीर' लॉरेंस एंथोनी की घिनौनी पलटी: पहले संगठन को कोसा, अब पत्रकार को बलि का बकरा बनाकर चाट रहे अपनी जूठन! - हाथीनाला पुलिस ने गोवध व पशु क्रूरता अधिनियम के वांछित वारंटी को दबोचा - साइबर ठगी की शिकार महिला के चेहरे पर लौटी मुस्कान, पिपरी पुलिस ने वापस कराए 20 हजार - ​सोनभद्र में पुलिस और गौ-तस्करों के बीच मुठभेड़, गोली लगने से 2 तस्कर घायल - अम्बेडकर पार्क की भूमि बचाने को कलेक्ट्रेट पर गरजे विभिन्न दल, तहसीलदार के खिलाफ मोर्चा'इस्तीफावीर' लॉरेंस एंथोनी की घिनौनी पलटी: पहले संगठन को कोसा, अब पत्रकार को बलि का बकरा बनाकर चाट रहे अपनी जूठन! - हाथीनाला पुलिस ने गोवध व पशु क्रूरता अधिनियम के वांछित वारंटी को दबोचा - साइबर ठगी की शिकार महिला के चेहरे पर लौटी मुस्कान, पिपरी पुलिस ने वापस कराए 20 हजार - ​सोनभद्र में पुलिस और गौ-तस्करों के बीच मुठभेड़, गोली लगने से 2 तस्कर घायल - अम्बेडकर पार्क की भूमि बचाने को कलेक्ट्रेट पर गरजे विभिन्न दल, तहसीलदार के खिलाफ मोर्चा

76वीं वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक में बैंक सभापति द्वारा 147 लाख 98 हजार रू० का लाभांश दिये जाने की घोषणा

बैंक के सभी माननीय संचालक गणों का भी बैंक अधिकारियों द्वारा स्मृति चिन्ह, बुकें एवं शाल उढ़ाकर स्वागत किया गया

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Sunday, January 18, 2026

In the 76th Annual General Body Meeting, the Bank Chairman announced a dividend of Rs. 147 lakh 98 thousand.

सहारनपुर । सहारनपुर डिस्ट्रिक्ट को आपरेटिव बैंक लि०, सहारनपुर की 76वीं वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक जनमंच, गांधी पार्क, रेलवे रोड, सहारनपुर पर चौ० राजपाल सिंह, अध्यक्ष, डिस्ट्रिक्ट कोआपरेटिव बैंक लि०, सहारनपुर की अध्यक्षता में आहूत की गई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जसवन्त सैनी, संसदीय कार्य एवं औद्योगिक विकास मन्त्री, उ०प्र० सरकार एवं अतिथि के रूप में  डी०के० शर्मा, प्रदेश संयोजक, सहकारिता, राजीव गुम्बर, नगर विधायक, मुकेश चौधरी, विधायक-नकुड़, किरत सिंह, विधायक गंगोह,  देवेन्द्र निम, विधायक रामपुर मनिहारन, महेन्द्र सिंह सैनी, जिला अध्यक्ष-भाजपा, सोनेन्द्र राणा, अध्यक्ष, डीसीडीएफ,  प्रदीप चौधरी, पूर्व सांसद, महिपाल सिंह माजरा, पूर्व विधायक के साथ-साथ बैंक संचालकगण उपस्थित रहे।

बैठक में बैंक के अध्यक्ष चौ० राजपाल सिंह एवं बैंक सचिव/ मुख्य कार्यपालक अधिकारी कुलदीप चौधरी द्वारा मुख्य अतिथि  जसवन्त सैनी का, स्मृति चिन्ह, बुकें एवं शाल उढ़ाकर स्वागत किया गया। सभा का संचालन सन्दीप शर्मा, संचालक डिस्ट्रिक्ट कोआपरेटिव बैंक लि०, सहारनपुर द्वारा किया गया। बैंक संचालकों द्वारा बैठक में उपस्थित, उपरोक्त समस्त गणमान्य अतिथियों का स्मृति चिन्ह, बुकें एवं शाल उढ़ाकर स्वागत किया गया तथा बैंक के सचिव / मुख्य कार्यपालक अधिकारी कुलदीप चौधरी, ने रवि शंकर, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक, सहकारिता, सहारनपुर एवं डी०डी०एम० नाबार्ड श्री साद बिन अफरोज का स्मृति चिन्ह, बुकें एवं शाल उढ़ाकर स्वागत किया।

बैंक के सभी माननीय संचालक गणों का भी बैंक अधिकारियों द्वारा स्मृति चिन्ह, बुकें एवं शाल उढ़ाकर स्वागत किया गया। अध्यक्ष चौधरी राजपाल सिंह, एवं सचिव/ मुख्य कार्यपालक अधिकारी,  कुलदीप चौधरी के द्वारा बैंक एवं समितियों द्वारा अच्छा कार्य करने वाले शाखा प्रबन्धकों एवं सचिवों को सम्मानित किया गया तथा बैंक के अच्छे ग्राहकों को भी सम्मानित किया गया। सहारनपुर जनमन्च में डिस्ट्रिक्ट को-आपरेटिव बैंक लि०, सहारनपुर की 76वीं वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक के शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि  जसवंत सैनी ने कहा कि आर्थिक दृष्टि से विशेषकर कमजोर कृषकों एवं निर्बल व्यक्तियों को सामाजिक, आर्थिक विकास में सहकारी बैंक उल्लेखनीय भूमिका’ निभाते हैं।

चौ० राजपाल सिंह बैंक के चेयरमैन बनने के बाद बैंक में उत्तरोत्तर वृद्धि हुई है, सहकारी बैंक द्वारा आधुनिक तकनीक का समावेश कर अपने जनपद में किसानों को उच्च गुणवत्ता की बैंकिंग सेवा उपलब्ध करायी जा रही है। बैठक में आये पूर्व विधायक  महिपाल सिंह माजरा ने कहा कि जिले के किसान, लघु उद्यमी एवं अन्य वर्गों के व्यक्ति बैंक के माध्यम से सहकारी नीतियों का लाभ प्राप्त कर रहे हैं। चौधरी राजपाल सिंह, अध्यक्ष, डिस्ट्रिक्ट को-आपरेटिव बैंक लि०, सहारनपुर ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि हमने एक नया प्रयोग करते हुए इस बार सदस्यता अभियान के साथ में किसानों एवं जरूरतमंद लोगो को सीधे बैंक से जोड़ने का कार्य किया गया है।

भारत सरकार के सहकारिता मंत्रालय को शेयर सर्विस एन्टिटी (SSE) योजना के अन्तर्गत अपनी सहमति दी है, जिसके परिणामस्वरूप हम अपने किसानों, ग्राहकों को मोबाईल बैंकिंग, UPI, भीम आधार पे (BHIM Aadhar Pay) AePS एवं e-KCC जैसे आधुनिक भुगतान सेवा की सुविधा दे सकेंगे। यह सुविधा सहकारिता की अपनी स्वयं आधारित सेवा होगी। हमारा उद्देश्य मजदूर, किसान, गरीब, बेरोजगार व निर्बल वर्ग को जीवनयापन के साथ प्रगति के अवसर प्रदान करना है। आप सभी के सहयोग से बैंक उत्तरोत्तर वृद्धि की ओर अग्रसर है।

इस अवसर पर चौधरी राजपाल सिंह, अध्यक्ष, डिस्ट्रिक्ट को-आपरेटिव बैंक लि०, सहारनपुर द्वारा वर्ष 2023-24 एवं 2024-25 के कुल शुद्ध लाभ का रू0 147 लाख 98 हजार लाभांश अपने शेयरधारकों को दिये जाने की घोषणा की गई।
अन्त में बैंक अध्यक्ष चौधरी राजपाल सिंह द्वारा आये हुए सभी जनप्रतिनिधियों/अधिकारियों एवं समितियों के सदस्यों तथा कर्मचारियों को उनकी ओर से धन्यवाद देते हुए बैठक की कार्यवाही समाप्त की गई ।

खबरें और भी

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले