कैराना। पत्रकार संगठन कैराना की एक महत्वपूर्ण बैठक संगठन कार्यालय, गोल मार्केट परिसर में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रसिद्ध साहित्यकार एवं कवि रियासत अली ताबिश ने की, जबकि संचालन का दायित्व संगठन के अध्यक्ष सुधीर चौधरी ने कुशलता के साथ निभाया। बैठक में संगठन के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।
बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष सुधीर चौधरी ने कहा कि पत्रकारिता समाज का दर्पण है और पत्रकार लोकतंत्र के सशक्त प्रहरी होते हैं। उन्होंने कहा कि पत्रकार निष्पक्ष और निर्भीक होकर सच्चाई को जनता के सामने लाने का कार्य करते हैं, जिससे समाज को सही दिशा मिलती है। ऐसे में पत्रकारों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाना चाहिए।
उन्होंने बताया कि पत्रकारों की सेवाओं और उनकी सक्रिय भूमिका को ध्यान में रखते हुए संगठन के संरक्षक महराब चौधरी एवं अब्दुल सत्तार के मार्गदर्शन में यह बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य पत्रकारों के बीच आपसी एकता और सहयोग को मजबूत करना तथा भविष्य की कार्ययोजना तय करना रहा।
अध्यक्ष ने पत्रकारिता और पत्रकारों से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों को बैठक में रखा और आश्वासन दिया कि संगठन इन समस्याओं के समाधान के लिए हर संभव प्रयास करेगा तथा संबंधित अधिकारियों से संवाद स्थापित किया जाएगा।
बैठक के समापन पर सभी उपस्थित सदस्यों के सम्मान में भोज (भोजन) का आयोजन किया गया।







