Badaun Crime News: बदायूं में बुधवार की शाम सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के गांव लौड़ा बहेड़ी निवासी भूपेंद्र (25) पुत्र छोटेलाल का पत्नी से झगड़ा हुआ। आरोप है कि इसके बाद पत्नी ने अपने प्रेमी संग मिलकर पति को कमरे में बंद कर लिया। शोर सुनकर युवक की मां और बहन मौके पर आ गईं। लेकिन पत्नी ने कमरा नहीं खोलने दिया।
मोहल्ले वालों की मदद से कमरा खोला तो युवक फंदे से लटक रहा था। उसे उतारकर राजकीय मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने उसको मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिजनों ने उसकी पत्नी व प्रेमी के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। इस पर पुलिस ने पत्नी राजकुमारी व प्रेमी बलवीर निवासी लोड़ा बहेड़ी क खिलाफ हत्या की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
चचेरे भाई प्रमोद ने बताया कि भूपेंद्र की पत्नी के कई लोगों से अवैध संबंध हैं। इसकी जानकारी उसे हो गई थी। इसके बाद से दोनों में झगड़ा और मारपीट होना आम बात हो गई थी। बुधवार की शाम करीब आठ बजे दोनों में मारपीट हुई। इसके बाद भूपेंद्र अपने कमरे में चला गया।
हत्या कर शव फंदे से लटकाया
आरोप लगाया कि उसकी पत्नी ने प्रेमी के साथ कमरे में उसकी हत्या कर दी और आत्महत्या दिखाने के लिए शव को पंखे से लटका दिया। चीख पुकार सुनकर भूपेंद्र की मां व बहन मौके पर पहुंच गईं और कमरा खोलने की कोशिश की लेकिन उसकी पत्नी ने कमरा नहीं खोलने दिया। आस- पास के लोग मौके पर आ गए और जबरन कमरा खोला तो भूपेंद्र पंखे के सहारे फंदे से लटका था।
परिवार के लोगों ने जिंदा समझकर नीचे उतारा और मेडिकल कॉलेज ले गए। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर थाना पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम कराया है। रिपोर्ट में मारपीट के बाद गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई है।
घर से गायब हो गई पत्नी व प्रेमी
भूपेंद्र की मौत क बाद पत्नी घर से लापता हो गई। उसके प्रेमी का भी पता नहीं लगा है। वह उसके शव को देखने तक नहीं आई। परिजनों ने पत्नी व उसके प्रेमी पर हत्या का आरोप लराते हुए पुलिस को तहरीर दी, जिसपर पुलिस ने पत्नी राजकुमारी व उसके प्रेमी बलवीर के खिलाफ हत्या की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर जांच विवेचना शुरू की है।
इंस्पेक्टर ने बताया कि घटना की सूचना के बाद पुलिस मेडिकल कॉलेज पहुंची। शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया है। रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या की पुष्टि होने पर पत्नी राजकुमारी व प्रेमी बलवीर निवासी लोड़ा बहेड़ी क खिलाफ हत्या की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। दोनों की तलाश की जा रही है।
आरोपियों की गिरफ्तारी को टीम गठित
एसएसपी डॉ. बृजेश सिंह का कहना है कि पीएम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि होने मुकदमा दर्ज कराया गया है। दोनों की गिरफ्तार को टीम का गठन किया गया है। जल्द ही दोनों को जेल भेज दिया जाएगा।






