​मानवाधिकार संगठन में मची रार: पूर्व उपाध्यक्ष पर वापसी के लिए बनाया जा रहा अनैतिक दबाव - सोनभद्र: ब्लैक आउट मॉक ड्रिल से परखी गई आपदा प्रबंधन की तैयारियां - ​सोनभद्र: विण्ढमगंज पुलिस ने नाकाम की गोवंश तस्करी की बड़ी साजिश, पिकअप समेत तस्कर गिरफ्तार - अनपरा पुलिस व साइबर सेल की त्वरित कार्रवाई, साइबर फ्रॉड पीड़ित को ₹10 हजार की राशि वापस - सोनभद्र पुलिस की नई पहल: ‘पुलिस सतर्क मित्र’ से अब हर नागरिक बनेगा सुरक्षा का भागीदार​मानवाधिकार संगठन में मची रार: पूर्व उपाध्यक्ष पर वापसी के लिए बनाया जा रहा अनैतिक दबाव - सोनभद्र: ब्लैक आउट मॉक ड्रिल से परखी गई आपदा प्रबंधन की तैयारियां - ​सोनभद्र: विण्ढमगंज पुलिस ने नाकाम की गोवंश तस्करी की बड़ी साजिश, पिकअप समेत तस्कर गिरफ्तार - अनपरा पुलिस व साइबर सेल की त्वरित कार्रवाई, साइबर फ्रॉड पीड़ित को ₹10 हजार की राशि वापस - सोनभद्र पुलिस की नई पहल: ‘पुलिस सतर्क मित्र’ से अब हर नागरिक बनेगा सुरक्षा का भागीदार

हिंदी फिल्म अभिनेता सतीश शाह का लंबी बीमारी के बाद निधन

अपने अभिनय से हंसने वाले ने अपने चाहने वालों को रुला दिया भी अंतिम सांस

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Saturday, October 25, 2025

74 साल की उम्र में महान हास्य अभिनेता का निधन। एक सीरियल में निभाए थे 55 किरदारभारतीय टेलीविजन और सिनेमा के दिग्गज हास्य अभिनेता सतीश शाह का निधन हो गया है। गुजराती मूल के इस कलाकार ने अपने चुलबुले अंदाज से दर्शकों के दिलों में अमिट छाप छोड़ी है।

अयोध्या टाइम्स संवाददाता। हरिओम द्विवेदी कानपुर शनिवार भारतीय टेलीविजन और सिनेमा के दिग्गज हास्य अभिनेता सतीश शाह का निधन हो गया है। सतीश शाह बॉलीवुड के उन कलाकारों में रहे हैं जो अपनी कमाल की कॉमिक टाइमिंग के लिए पहचाने जाते थे। जितनी पहचान उन्हें फिल्मों से मिली, उतने ही पॉपुलर वे टेलीविजन की दुनिया में भी थे।सतीश शाहग ने ने अपने चुलबुले अंदाज से दर्शकों के दिलों में अमिट छाप छोड़ी है। सतीश शाह ने अपने फिल्मी करियर में लगभग 250 फिल्मों में काम किया।उनका जन्म 25 जून, 1951 में बॉम्ब में हुआ था. सतीश शाह ने 1972 नें डिजाइनर माधु शाह से शादी की थी।

1984 के सिटकॉम ये जो है जिंदगी में वह कमाल के रोल में नजर आए थे। इसका निर्देशन कुंदन शाह और मंजुल सिन्हा ने किया था।वो 55 एपिसोड में नजर आए और हर एपिसोड में उनका एक अलग ही किरदार हुआ करता था। इस तरह उन्होंने एक ही सीरियल में 55 किरदार निभाए।

‘साराभाई वर्सेज साराभाई’ में किरदार निभाकर वे घर-घर मशहूर हो गए।इसमें उन्होंने इंद्रवर्धन साराभाई का किरदार निभाया था। इसके अलावा वे जीटीवी के 1995 में आएओ शो फिल्मी चक्कर से भी लोकप्रिय हुए।इन दोनों ही सीरियल में वह रत्ना शाह पाठक के साथ नजर आए। इसके अलावा वह घर मजाई और ऑल द बेस्ट में भी नजर आए। इसके अलावा कॉमेडी सर्कस में बतौर जज भी उन्होंने काम किया।

सतीश शाह का सफर 1980 के दशक से शुरू हुआ। ‘जाने भी दो यारो’ (1983) में म्युनिसिपल कमिश्नर डी’मेलो का किरदार ने उन्हें जबरदस्त लोकप्रियता दिलाई. ‘मैं हूं ना’, ‘कल हो ना हो’, ‘फना’, ‘वीराना’ और ‘ओम शांति ओम’ जैसी फिल्मों में उनके संवाद आज भी हंसाते हैं। वे सैफ अली खान की 2014 की फिल्म ‘हमशक्ल्स’ में भी नजर आए।

साराभाई वर्सेज साराभाई’ में किरदार निभाकर वे घर-घर मशहूर हो गए।इसमें उन्होंने इंद्रवर्धन साराभाई का किरदार निभाया था। इसके अलावा वे जीटीवी के 1995 में आएओ शो फिल्मी चक्कर से भी लोकप्रिय हुए। इन दोनों ही सीरियल में वह रत्ना शाह पाठक के साथ नजर आए. इसके अलावा वह घर मजाई और ऑल द बेस्ट में भी नजर आए. इसके अलावा कॉमेडी सर्कस में बतौर जज भी उन्होंने काम किया।

सतीश शाह का सफर 1980 के दशक से शुरू हुआ. ‘जाने भी दो यारो’ (1983) में म्युनिसिपल कमिश्नर डी’मेलो का किरदार ने उन्हें जबरदस्त लोकप्रियता दिलाई. ‘मैं हूं ना’, ‘कल हो ना हो’, ‘फना’, ‘वीराना’ और ‘ओम शांति ओम’ जैसी फिल्मों में उनके संवाद आज भी हंसाते हैं. वे सैफ अली खान की 2014 की फिल्म ‘हमशक्ल्स’ में भी नजर आए।

खबरें और भी

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले