धारा 163 लागू मतगणना केंद्र के आसपास भीड़भार की अनुमति नहीं - एनसीआर की हवा दूषित प्रदूषण जानलेवा परिवहन विभाग ने कसी कमर सड़कों पर मुस्तैद - जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक - गाजियाबाद पहुंचें उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक - मोदीनगर में बंदरों से लोगों को नहीं कोई भी राहत,बाते दो माह में लगभग एक हजार लोग हुए शिकारधारा 163 लागू मतगणना केंद्र के आसपास भीड़भार की अनुमति नहीं - एनसीआर की हवा दूषित प्रदूषण जानलेवा परिवहन विभाग ने कसी कमर सड़कों पर मुस्तैद - जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक - गाजियाबाद पहुंचें उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक - मोदीनगर में बंदरों से लोगों को नहीं कोई भी राहत,बाते दो माह में लगभग एक हजार लोग हुए शिकार

अब रियल टाइम में मिलेगी ट्रैफिक-सुरक्षा की जानकारी गूगल मैप का भारत के लिए Big Update

भारतीय सड़कों पर बढ़ती चुनौतियों के मद्देनजर, google maps ने महत्वपूर्ण सुरक्षा और सुविधा Update जारी किए हैं। इनमें ट्रैफिक जाम, दुर्घटना संभावित क्षेत्रों और स्पीड लिमिट डिस्प्ले जैसी सुविधाएं शामिल हैं, जो चालान और हादसों को कम करने में सहायक होंगी। यह पहल भारत जैसे विशाल

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Sunday, November 9, 2025

Google Maps India's big update on real-time traffic and safety information

भारतीय सड़कों पर बढ़ती चुनौतियों के मद्देनजर, google maps ने महत्वपूर्ण सुरक्षा और सुविधा Update जारी किए हैं। इनमें ट्रैफिक जाम, दुर्घटना संभावित क्षेत्रों और स्पीड लिमिट डिस्प्ले जैसी सुविधाएं शामिल हैं, जो चालान और हादसों को कम करने में सहायक होंगी। यह पहल भारत जैसे विशाल देश के लिए विशेष रूप से उपयोगी है, जहां सड़क की स्थिति तेजी से बदल सकती है।
भारत में अब सड़क यात्रा और भी सुरक्षित और सुविधाजनक बनने जा रही है। google ने भारतीय यूजर्स के लिए अपने google maps aap में कुछ नए फीचर्स जोड़े हैं, जो ट्रैफिक और सड़क सुरक्षा से जुड़ी जानकारी रियल टाइम में देंगे। यह Update खासतौर पर भारत जैसे विशाल और विविध देश के लिए अहम है, जहां सड़क की स्थिति कुछ ही मिनटों में बदल सकती है।

google का कहना है कि वह हर दिन अपने एआई सिस्टम और लोकल पार्टनर्स की मदद से भारत में लाखों Updates करता है ताकि यूजर्स को सबसे सटीक और ताज़ा जानकारी मिल सके। मौजूद जानकारी के अनुसार, कंपनी ने देश के 18 शहरों की ट्रैफिक पुलिस के साथ साझेदारी की है, जिससे सड़क बंद होने या किसी अन्य रुकावट की जानकारी तुरंत Update हो जाती है।

अब google maps में “प्रोएक्टिव ट्रैफिक एलर्ट” फीचर की मदद से यूजर्स को पहले से चेतावनी मिल जाएगी अगर आगे किसी सड़क पर ट्रैफिक जाम या देरी है। यह फीचर बताएगा कि जाम से कितना समय लगेगा और आपके ETA पहुचने में समय को लेकर पर कितना असर पड़ेगा। फिलहाल यह फीचर दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु जैसे बड़े शहरों में एंड्रॉइड यूजर्स के लिए शुरू किया गया है।

इसके साथ ही, “Accident-Prone Area Alerts” फीचर भी लॉन्च किया गया है। यह फीचर तब सक्रिय हो जाता है जब आप किसी ऐसे इलाके के पास पहुंचते हैं जहां अक्सर सड़क हादसे होते हैं। यूजर को विजुअल और वॉयस दोनों अलर्ट मिलेंगे। इसकी शुरुआत फिलहाल गुरुग्राम, साइबराबाद, चंडीगढ़ और फरीदाबाद से की गई है।

गौरतलब है कि Google Maps अब यूजर्स को सड़क की स्पीड लिमिट भी दिखाएगा। अक्सर मुख्य सड़कों पर स्पीड लिमिट बोर्ड न होने के कारण लोग ओवरस्पीडिंग कर बैठते हैं, जिससे चालान कट जाता है। गूगल ने इस समस्या का समाधान करते हुए नेविगेशन स्क्रीन पर तय स्पीड लिमिट दिखाने की सुविधा शुरू की है। यह फीचर फिलहाल फरीदाबाद, गाजियाबाद, गुरुग्राम, हैदराबाद, जयपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई और नोएडा जैसे शहरों में लागू किया गया है।

मौजूद जानकारी के अनुसार, गूगल ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के साथ भी साझेदारी की है। इसके तहत यूजर्स को अब हाइवे बंद होने, मरम्मत कार्य चलने, रेस्ट एरिया, सार्वजनिक शौचालय, पेट्रोल पंप और खाने की जगहों की जानकारी रियल टाइम में मिल सकेगी।

खबरें और भी

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले