नरेन्द्र मोदी ने गुजरात के डेडियापाड़ा में धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती समारोह के अवसर पर जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम को किया संबोधित - अमित शाह ने भगवान बिरसा मुंडा जी की 150वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए - जनजातीय शौर्य की शान: धरती आबा, बिरसा मुंडा भगवान - लिटिल पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया चिल्ड्रंस डे -  उप मुख्यमंत्री ने की जनपद में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठकनरेन्द्र मोदी ने गुजरात के डेडियापाड़ा में धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती समारोह के अवसर पर जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम को किया संबोधित - अमित शाह ने भगवान बिरसा मुंडा जी की 150वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए - जनजातीय शौर्य की शान: धरती आबा, बिरसा मुंडा भगवान - लिटिल पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया चिल्ड्रंस डे -  उप मुख्यमंत्री ने की जनपद में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक

प्रनीता के द्वतीय जन्मदिन पर गणमान्य लोगों ने दिया आशीर्वाद

जुगनू गौतमगाजियाबाद।डॉ बी आर अंबेडकर जन्मोत्सव समिति महानगर गाजियाबाद के पूर्व अध्यक्ष प्रणवीर सिंह व्यास की पुत्री प्रनीता के द्वतीय जन्मदिन पर गणमान्य लोगों ने शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद दिया। पिता प्रणवीर सिंह व्यास माता एकता ने परिवार के साथ अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि आप

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Wednesday, October 8, 2025

जुगनू गौतम
गाजियाबाद।डॉ बी आर अंबेडकर जन्मोत्सव समिति महानगर गाजियाबाद के पूर्व अध्यक्ष प्रणवीर सिंह व्यास की पुत्री प्रनीता के द्वतीय जन्मदिन पर गणमान्य लोगों ने शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद दिया। पिता प्रणवीर सिंह व्यास माता एकता ने परिवार के साथ अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि आप सभी ने बिटिया के जन्मदिन की खुशी मे सम्मिलित होकर जन्मदिन के कार्यक्रम को भव्य बनाया और बिटिया रानी को जन्मदिन पर शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद देने के लिए आप सभी का धन्यवाद करते है।

इस खुशी के अवसर पर मुख्य रूप से सुशील गौतम (ब्यूरो चीफ) अयोध्या टाइम्स, जुगनू गौतम (जिला रिपोर्टर) अयोध्या टाइम्स, वरिष्ठ समाजसेवी अजय प्रधान, मनोज यादव, व्रंद्रावन सिंह (दादा), अभयराम, वेदरानी, योगेंद्र बाबू (नाना), रंजना (नानी), यशवंत सिंह व्यास (ताऊ), शशि (बुआ), नरेंद्र कुमार (फूफा), अरविंद (ताऊ), कीर्ति (बुआ), अंकिता (मौसी), मेघा (मौसी), मोहिनी (बुआ), राधा, गौतम, अनन्या, खजानी, मेहर चांद चांवरिया, शिव कुमार, प्रसेनजीत गौतम, आश्वजीत गौतम, गुरुचरण, मनोज, अजय गौतम, मनोज यादव, अजय कुमार, चेतन प्रकाश, ब्रिज आर्यन, प्रदीप कुमार, कमलेश, अरविंद, विक्रम दत्त, हरवंश, अरविंद कुमार, राहुल एकलव्य, अमित, विजय, अनिल, ब्रज गौतम, मीरा, करुण, अमित, तरुण, अमित एमेनवाल, लवली, उमेश, धर्मेंद्र, प्रदीप कुमार (अमरोहा), कृष्णा कुमार आर्य, जे पी आर्य, गौरव सिद्धार्थ, अभिनव सिद्धार्थ, सुशील गौतम, मीनू , प्रवीण कुमार, पवन, बिल्लू, धर्मेंद्र, संजय, जगबीर, चंद्रपाल, रतनपाल, मुकेश, सचिन, पूर्ण, परमानंद, अमन गौतम, राममोती मौर्य, प्रेमपाल मौर्य, अतरपाल, अभिजीत आदि उपस्थित रहे।

खबरें और भी

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले