अयोध्या टाइम्स जुगनू गौतम
गाजियाबाद।गोल्डन लाइनरस क्लब गाजियाबाद हिंडन रिवर ने कविनगर मे तीजोत्सव मनाया।हरे रंग और लाल रंग में क्लब की सदस्य सोलह श्रंगार करके आईं।शिवभजन और सदस्यों की जोड़ियों के डांस ने समां बांधा।
तीज क्वीन प्रतियोगिता मे रश्मि गोयल ने बाजी मारी।उनके सिर तीज क्वीन का ताज सजा।सेल्फी फोटो फ्रेम मे रचना सिंघल विजेता बनी।पीडीसीपी रश्मि चौहान एवं ट्रेजरार सरोज गर्ग के द्वारा गुड लुकिंग का खिताब सेक्रेटरी मीनू सिंहल को दिया गया।।सभी क्लब मेंबर्स को ज्वैलरी बाक्स गिफ्ट मे दिए गए। होस्ट मीनाक्षी शर्मा द्वारा लजीज व्यंजन परोसे गये। पूनम सिंहल,मीनू सिंहल,सरोज गर्ग एवं शैल अग्रवाल के साथ साथ क्लब की सभी सम्मानित मैंबर्स उपस्थित रहीं।
गोल्डन लाइनरस क्लब गाजियाबाद हिंडन रिवर ने तीजोत्सव मनाया
अयोध्या टाइम्स जुगनू गौतमगाजियाबाद।गोल्डन लाइनरस क्लब गाजियाबाद हिंडन रिवर ने कविनगर मे तीजोत्सव मनाया।हरे रंग और लाल रंग में क्लब की सदस्य सोलह श्रंगार करके आईं।शिवभजन और सदस्यों की जोड़ियों के डांस ने समां बांधा।तीज क्वीन प्रतियोगिता मे रश्मि गोयल ने बाजी मारी।उनके सिर तीज क्वीन का