मंडली बैठक में बसपा के पदाधिकारी ने अब्दुल मन्नान को दिलाई बसपा की सदस्यता - क्षेत्र को अंधेरे से उजाले में बदलने का कार्य किए : पारसनाथ यादव - सड़क हादसा में एक ही सड़क पर बुझ गया तीन पीढ़ियों का चिराग, दादी बेटे और पोते की मौत - "लाइट्स, कैमरा, डेकोर"-दीपिका पादुकोण का शानदार स्क्रीन रिटर्न -  कुमार सानू–मधुश्री की जोड़ी ने रचा रोमांटिक माहौलमंडली बैठक में बसपा के पदाधिकारी ने अब्दुल मन्नान को दिलाई बसपा की सदस्यता - क्षेत्र को अंधेरे से उजाले में बदलने का कार्य किए : पारसनाथ यादव - सड़क हादसा में एक ही सड़क पर बुझ गया तीन पीढ़ियों का चिराग, दादी बेटे और पोते की मौत - "लाइट्स, कैमरा, डेकोर"-दीपिका पादुकोण का शानदार स्क्रीन रिटर्न -  कुमार सानू–मधुश्री की जोड़ी ने रचा रोमांटिक माहौल

अशोक राज संग दीपमाला ने नए मकान मे किया प्रवेश

अयोध्या टाइम्स जुगनू गौतमगाजियाबाद। कल्लू पूरा निवासी अशोक राज ने अपने परिवार के साथ नए मकान मे किया प्रवेश।अशोक राज ने बताया कि यह सब कुछ मेरे माता-पिता की संपत्ति है जिसको आज हमने इसको सजाकर एक नया रुप दिया है। इस खुशी के अवसर पर इस

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Monday, August 4, 2025

अयोध्या टाइम्स जुगनू गौतम
गाजियाबाद। कल्लू पूरा निवासी अशोक राज ने अपने परिवार के साथ नए मकान मे किया प्रवेश।अशोक राज ने बताया कि यह सब कुछ मेरे माता-पिता की संपत्ति है जिसको आज हमने इसको सजाकर एक नया रुप दिया है। इस खुशी के अवसर पर इस नए मकान मे परिवार के साथ प्रवेश करते हुए हवन भी कराया। इस खुशी के अवसर पर आए सभी अतिथियों ने उपहार देते हुए नए मकान की शुभकामनाएं दी। आए सभी अतिथियों ने पूरी हलवे का प्रसाद ग्रहण किया। इस शुभ अवसर पर परिवार सहित सम्मिलित हुए फूलसिंह,ओमपकाश, संजय,नरेश,वेद प्रकाश, हुक्म चंद, बिजेंद्र, नरेश, दिनेश, माया देवी, उर्मिला आशा ,उषा, निशा,सीमा, जुगनू गौतम, मोनिका गौतम, गार्गी गौतम आदि।

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले