समाज के रक्षक होते हैं वरिष्ठ नागरिक

ब्यूरो चीफ विपिन सिंह चौहान फर्रूखाबाद | भारतीय पाठशाला इण्टर कालेज में सेवानिवृत कर्मचारी एवं पेंशनर्स संगठन द्वारा विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया| जिसमे कहा गया कि वरिष्ठ नागरिक समाज के रक्षक होते हैं| कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर रंगाल मिश्रा ने

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Friday, September 5, 2025

Farrukhabad Breaking News

ब्यूरो चीफ विपिन सिंह चौहान फर्रूखाबाद | भारतीय पाठशाला इण्टर कालेज में सेवानिवृत कर्मचारी एवं पेंशनर्स संगठन द्वारा विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया| जिसमे कहा गया कि वरिष्ठ नागरिक समाज के रक्षक होते हैं|

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर रंगाल मिश्रा ने 80 वर्ष से ऊपर के सेवानिवृत शिक्षकों एवं वरिष्ठ नागरिकों को सम्मान करते हुये कहा कि यह हम सभी के लिये गौरव का पल है कि हम आज सार्वजनिक रूप से विभिन्न विभागों में विभिन्न पदों पर अपना योगदान देने वाले सेवानिवृत कर्मचारियों का सम्मान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिक परिवार, समाज व राष्ट्र के गुर्जर होते हैं, उनके अनुभव बड़ी सेबड़ी समस्याओं को सुलझाने में काम आते हैं।

वरिष्ठ नागरिक समाज के रक्षक भी हैं, उनके साथ रहने से परिवार, समाज और राष्ट्र का वजन बढ़ता है। सेवानिवृत के पश्चात् प्रत्येक व्यक्ति को सामाजिक कार्यों और आध्यात्म के क्षेत्र में अपना सहयोग करना चाहिये। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों के लिये उनके द्वारा जो भी सहयोग होगा, वे अवश्य करेंगे। वरिष्ठ कोषाधिकारी अम्बरीष बाजपेयी ने कहा कि सेवानिवृत कर्मचारियों और शिक्षकों की जो भी समस्यायें होगी, उनका प्रमुखतः के साथ निस्तारण किया जायेगा, कोषागार में अगर कोई समस्या आती है तो सेवानिवृत शिक्षक एवं कर्मचारी मुझसे सीधे सम्पर्क अपनी समस्या का समाधान करा सकते हैं।

सेवानिवृत संयुक्त निदेशक होम्योपैथिक डॉ० मधूरंजन सक्सेना ने कहा कि बुढ़ापे का शेष जीवन शान्तिपूर्ण आत्मचिन्तन तथा भगवान का भजन करने के लिये होता है, समय बदल रहा है, वरिष्ठ नागरिकों को समाज में सम्मान की जगह उपेक्षा मिल रही है। सभी को एक दिन वरिष्ठ नागरिकों की श्रेणी में आना पड़ता है। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों को स्वास्थ्य सम्बन्धी अगर कोई समस्या है तो वह मुझसे परामर्श ले सकते हैं। प्रधानाचार्य परिषद के जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार वर्मा ने कहा कि माता-पिता की सेवा करना सबसे बड़ा धर्म है।

परिवार में बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन अति आवश्यक है। अध्यक्षता करते हुयेसेवानिवृत प्रधानाचार्य रामकिशोर शर्मा ने कहा कि बच्चों को पढ़ाइये-लिखाइये, खिलाइये-पिलाइये लेकिन बुढ़ापे में उनसे सहयोग की आशा बिल्कुल न करें। बुढ़ापे में स्वस्थ्य रहने का प्रयास करें, आज का समय बदल चुका है। आज के युग में अपनी गांठ का पैसा ही बच्चों से ज्यादा काम आता है। जिलाध्यक्ष विष्णु भगवान कटियार ने सेवानिवृत कर्मचारियों से जुड़े कई मुद्दों को जोरदार तरीके से उठाते हुये कहा कि सेवानिवृत कर्मियों की उपेक्षा सरकार को मंहगी पड़ेगी।

कार्यकारी अध्यक्ष राजेश निराला ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों का समाज के प्रति दायित्व और बढ़ जाता है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ० प्रभूदयाल, जिलामंत्री राजीव बाजपेयी, उपाध्यक्ष नन्दकिशोर शर्मा, सुभाषचन्द्र गुप्ता, विनोद उपाध् याय, मुनीश दीक्षित, राजेश बंसल, अखिलेश मुरारी पाण्डेय आदि ने विचार रखे। संचालन राजेश निराला एवं राजीव वाजपेयी ने किया।

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले