अमृतपुर में 15 दिन से बाढ़ का संकट, बिजली आपूर्ति आंशिक रूप से बहाल

ब्यूरो चीफ विपिन सिंह चौहान फर्रूखाबाद | अमृतपुर प्रधान सहित ग्रामीणों ने उठाई 132 केवी पावर हाउस की मांग कस्बा अमृतपुर पिछले करीब 15 दिनों से बाढ़ की मार झेल रहा है। इसके चलते लगभग 10 दिनों से क्षेत्र की बिजली आपूर्ति ठप हो गई थी। अब

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Saturday, September 6, 2025

ब्यूरो चीफ विपिन सिंह चौहान फर्रूखाबाद | अमृतपुर प्रधान सहित ग्रामीणों ने उठाई 132 केवी पावर हाउस की मांग कस्बा अमृतपुर पिछले करीब 15 दिनों से बाढ़ की मार झेल रहा है। इसके चलते लगभग 10 दिनों से क्षेत्र की बिजली आपूर्ति ठप हो गई थी। अब जैसे ही बाढ़ का पानी कुछ कम हुआ, अमृतपुर फीडर की बिजली रात 10 बजे से सुबह 4 बजे तक आंशिक रूप से बहाल कर दी गई।

बिजली को सुचारू रूप से चालू कराने के लिए अमृतपुर ग्राम प्रधान सचिन देव तिवारी अपने सहयोगियों के साथ अमृतपुर तहसील उपकेंद्र पहुंचे और जेई शिवम तिवारी से मुलाकात कर समस्या रखी। इस पर जेई ने बताया कि उपकेंद्र में अभी भी पानी भरा है, जिसके कारण बिजली आपूर्ति पूरी तरह से चालू नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि यदि पानी में बालू डाली जाए तो वह जल्दी सूख जाएगा और बिजली आपूर्ति को सामान्य किया जा सकेगा।

जिसके बाद अमृतपुर ग्राम प्रधान ने दो ट्रैक्टर बालू की व्यवस्था की और मीडिया को बताया कि हम और हमारी टीम द्वारा विधायक और सांसद जी से 132 केवी पावर हाउस बनाने की मांग करते हैं।यदि अमृतपुर क्षेत्र में 132 केवी पावर हाउस बन जाता है तो यह समस्या समाप्त हो जाएगी।मीडिया से बातचीत में जेई शिवम तिवारी ने बताया कि अब तक करीब 40 गांवों में बिजली बहाल की जा चुकी है, जबकि 38 गांव अभी भी अंधेरे में हैं। जैसे ही पानी पूरी तरह सूख जाएगा, पूरे अमृतपुर क्षेत्र में सुचारू रूप से बिजली आपूर्ति कर दी जाएगी।

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले