अमृतपुर व आसपास के गांवों में आसमान में रहस्यमयी रोशनी देख दहशत का माहौल

ब्यूरो चीफ विपिन सिंह चौहान फर्रूखाबाद अमृतपुर और नजदीकी गांवों में सोमवार व मंगलवार की रात आसमान में रहस्यमयी रोशनी देखी गई। अचानक प्रकट हुई इस चमकदार लाइट को देखकर लोग हैरान रह गए और अपने घरों की छतों पर चढ़कर इसे देखने लगे।स्थानीय लोगों में तरह-तरह

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Thursday, August 21, 2025

Farrukhabad Breaking News

ब्यूरो चीफ विपिन सिंह चौहान फर्रूखाबाद अमृतपुर और नजदीकी गांवों में सोमवार व मंगलवार की रात आसमान में रहस्यमयी रोशनी देखी गई। अचानक प्रकट हुई इस चमकदार लाइट को देखकर लोग हैरान रह गए और अपने घरों की छतों पर चढ़कर इसे देखने लगे।स्थानीय लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं। कुछ लोगों का मानना था कि यह चोरी की घटनाओं से पहले क्षेत्र की रेकी करने वाले ड्रोन हैं, जबकि कुछ ग्रामीण इसे सरकारी ड्रोन बताकर नदियों की मैपिंग से जोड़कर देख रहे थे।इस अनोखी रोशनी से कस्बे और गांवों में भय का माहौल बना रहा। लोग रातभर चर्चा करते रहे और आपस में अलग-अलग कयास लगाते रहे।जब इस संबंध में उप जिलाधिकारी अमृतपुर संजय कुमार सिंह से पूछा गया तो उन्होंने साफ कहा कि उन्हें इस विषय में जिला प्रशासन से किसी भी तरह की जानकारी नहीं दी गई है। मीडिया द्वारा जानकारी मिलने के बाद ही उन्हें इसके बारे में पता चला है। उन्होंने आश्वासन दिया कि पत्राचार के माध्यम से इसकी पुष्टि करने का प्रयास किया जाएगा।ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन को इस मामले में शीघ्र जांच कर स्पष्टता लानी चाहिए, जिससे क्षेत्र में व्याप्त दहशत का माहौल खत्म हो सके।

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले