ब्यूरो चीफ विपिन सिंह चौहान
फर्रूखाबाद | फर्रूखाबाद के अमृतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मुजहा की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है।गांव की सड़कों पर भयंकर जलभराव और कीचड़ ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है।सड़कों की हालत इतनी जर्जर है कि ग्रामीणों को रोजमर्रा की आवाजाही के दौरान भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
गांव की गलियों में पानी और कीचड़ जमा है, जिससे न सिर्फ लोगों का चलना मुश्किल हो गया है, बल्कि इसके चलते डेंगू, मलेरिया और त्वचा संबंधी बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि कई लोग पहले से ही इन बीमारियों की चपेट में आ चुके हैं।ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने ग्राम प्रधान से कई बार शिकायत की, मगर कोई कार्यवाही नहीं की गई। “प्रधान जी को सब पता है, पर वे अपनी मस्ती में मस्त हैं। हमें रोज़ गंदे पानी और कीचड़ से होकर गुजरना पड़ता है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही,” एक बुजुर्ग ग्रामीण ने बताया।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि गांव की सड़कों की तत्काल मरम्मत कराई जाए और जल निकासी की उचित व्यवस्था की जाए, ताकि ग्रामीणों को राहत मिल सके।
यदि समय रहते समाधान नहीं हुआ, तो गांव में महामारी फैलने की पूरी आशंका है।क्या बोले ग्रामीण स्थानीय निवासी रामू यादव ने बताया है सड़कों पर कीचड़ भरा हुआ है। जिससे लोगों को निकलने में परेशानी होती है।ग्राम प्रधान द्वारा नाली का भी निर्माण नहीं कराया गया।इसके चलते लोगों को समस्या से जूझना पड़ता है। कोई भी सफाई कर्मचारी भी हमारे गांव में नहीं आता है।स्थानीय निवासी केशव मिश्रा ने बताया है लगभग 3 महीने से नालियों की सफाई नहीं हुई।जिसके कारण गंभीर बीमारियां फैल रही है। लोग बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं। सफाई कर्मचारी भी अपनी मस्ती में मस्त है, जिसके कारण लोग बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं।विवेक कुमार मिश्रा स्थानीय निवासी ने बताया है कि उन्होंने भाजपा सरकार के जनप्रतिनिधियों को भी कई बार इस समस्या से अवगत कराया लेकिन इसका कोई समाधान नहीं निकाला गया।जिसके कारण सड़कों पर कीचड़ भरी हुई है।गंभीर बीमारियां फैल रही है।कोई भी सुनने वाला नहीं है।हम लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही कोई भी सुविधा प्राप्त नहीं हो रही है। गांव में साफ सफाई भी नहीं हो रही है और न ही सफाई कर्मचारी आ रहे हैं। एक बार वह खेत से चारा ला रहे थे , तभी पर चलने से गिर गए और वह गंभीर रूप से चोटिल हो गए। जिससे आज भी उनके पट्टी बँधी हुई है।क्या बोले जिम्मेदार लोग सचिव ने बताया है कि हम लगातार नालियों की सफाई करा रहे हैं। अभी सफाई कर्मचारी से संपर्क किया जाएगा और सफाई करने के लिए कहा जायेगा।जिस सम्बन्ध में ग्राम प्रधान से जानकारी ली गई तो ग्राम प्रधान ने बताया है कि हम लगभग चार से पांच दिन में नालियों की सफाई करा देंगे और सड़क पर जो कीचड़ भरा हैं उसे भी सफाई कर्मचारियों द्वारा साफ करा दिया जाएगा।