ब्यूरो चीफ विपिन सिंह चौहान फर्रूखाबाद
ग्राम प्रधान की अनदेखी से नाराज़ ग्रामीण, कार्रवाई की कर रहे मांग
फर्रुखाबाद | राजेपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव खंडोली में सड़कों पर लंबे समय से भरा हुआ पानी ग्रामीणों की बड़ी परेशानी का कारण बना हुआ है। ग्रामीणों को रोजमर्रा की आवाजाही के लिए गंदे पानी में घुटनों तक चलकर निकलना पड़ रहा है। बरसात के मौसम में यह समस्या और अधिक गंभीर हो गई है।गांव की सड़कें पूरी तरह पानी में डूबी हुई हैं, जिससे स्कूली बच्चों, महिलाओं, बुजुर्गों और मरीजों को विशेष रूप से कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। स्कूल जाने वाले छोटे-छोटे बच्चों को गिरने का डर बना रहता है। कई मामलों में तो अभिभावक अपने बच्चों को गोदी में उठाकर स्कूल ले जाने को मजबूर हैं।
गांव निवासी शिवा ने बताया कि इस जलभराव की प्रमुख वजह ग्राम प्रधान की लापरवाही है। “हमने कई बार ग्राम प्रधान से शिकायत की। हर बार जवाब मिला कि ‘करवा देंगे’, लेकिन हकीकत में कुछ नहीं हुआ। गांव की गलियों में न तो नाली की समुचित व्यवस्था है और न ही जल निकासी की कोई स्थायी योजना बनाई गई है।”
ग्रामीणों के अनुसार, पहले भी कई बार समस्या सामने आ चुकी है, लेकिन कोई स्थायी समाधान नहीं निकाला गया। बरसात के समय घरों के आसपास गंदा पानी जमा हो जाता है, जिससे बीमारियों के फैलने का खतरा भी बढ़ गया है। मच्छरों का प्रकोप दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है, जिससे डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियों का डर भी बना हुआ है।प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की उदासीनता से नाराज ग्रामीणों ने अब चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही जलभराव की समस्या का हल नहीं निकाला गया तो वे मजबूर होकर पंचायत भवन या ब्लॉक कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करेंगे।गांव के अन्य नागरिकों ने भी प्रशासन से मांग की है कि जल निकासी, सड़क मरम्मत और नाली निर्माण का कार्य जल्द से जल्द कराया जाए ताकि ग्रामीणों को इस नारकीय स्थिति से छुटकारा मिल सके।