ब्यूरो चीफ विपिन सिंह चौहान फर्रूखाबाद अमृतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम अमैयापुर पश्चिमी की सड़कों की हालत बद से बदतर हो चुकी है। यहां की सड़कें अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही हैं। जगह-जगह गड्ढे, कीचड़ और गंदगी ने गांववासियों की राह मुश्किल कर दी है।सड़कों पर जलभराव और बजबजाती गंदगी के कारण राहगीर कीचड़ में फंसकर निकलने को मजबूर हैं। गांव में बनी यह स्थिति न सिर्फ असुविधाजनक है, बल्कि गंभीर बीमारियों को भी न्योता दे रही है। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक संक्रमण और जलजनित रोगों से पीड़ित हो रहे हैं।सबसे हैरानी की बात यह है कि भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे ‘स्वच्छ भारत अभियान’ की यहां खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। गांव में सफाई व्यवस्था पूरी तरह ठप है।ग्रामीणों का आरोप है कि कई बार शिकायतों के बाद भी प्रशासन की नींद नहीं टूटी। ना तो सड़क निर्माण की कोई पहल की गई और न ही नियमित सफाई की व्यवस्था।
स्थानीय लोगों ने शासन-प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत कराई जाए और गांव में सफाई व्यवस्था बहाल की जाए, ताकि ग्रामीणों को राहत मिल सके और उन्हें बीमारियों से बचाया जा सके। क्या बोले ग्रामीण स्थानीय निवासी पवनीश ने बताया है कि 10 साल से इसी तरीके से सड़क गंदगी से बजबजा जा रही है लेकिन किसी ने कोई शुध नहीं ली।यह गांव का मुख्य मार्ग है। यदि कोई राहगीर किसी व्यक्ति के घर से निकलता है तो वह लोग उससे अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं। विधायक जी को भी संबंध में बताया गया तो उन्होंने कहा बन जाएगी लेकिन कब बन जाएगी यह नहीं बताया।स्थानीय निवासी रामकिशोर ने बताया है कि लगभग 10 वर्षों से इस मार्ग पर कीचड़ और पानी भरा हुआ है।पानी का कोई निकास नहीं हैं। इस कारण यह समस्या बनी हुई है। क्या बोले ग्राम प्रधान जब इस संबंध में ग्राम प्रधान रामसिंह सिंह से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि यह मार्ग पीडब्ल्यूडी विभाग के अंतर्गत आता है। यह सड़क हमारी नहीं है। हम इसमें हस्तक्षेप नहीं कर सकते हैं। इस सड़क का निर्माण सांसद निधि या विधायक निधि से होना चाहिए।
अमैयापुर पश्चिमी की सड़कें बनीं मुसीबत, कीचड़ और गंदगी से ग्रामीण परेशान
ब्यूरो चीफ विपिन सिंह चौहान फर्रूखाबाद अमृतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम अमैयापुर पश्चिमी की सड़कों की हालत बद से बदतर हो चुकी है। यहां की सड़कें अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही हैं। जगह-जगह गड्ढे, कीचड़ और गंदगी ने गांववासियों की राह मुश्किल कर दी है।सड़कों पर