'इस्तीफावीर' लॉरेंस एंथोनी की घिनौनी पलटी: पहले संगठन को कोसा, अब पत्रकार को बलि का बकरा बनाकर चाट रहे अपनी जूठन! - हाथीनाला पुलिस ने गोवध व पशु क्रूरता अधिनियम के वांछित वारंटी को दबोचा - साइबर ठगी की शिकार महिला के चेहरे पर लौटी मुस्कान, पिपरी पुलिस ने वापस कराए 20 हजार - ​सोनभद्र में पुलिस और गौ-तस्करों के बीच मुठभेड़, गोली लगने से 2 तस्कर घायल - अम्बेडकर पार्क की भूमि बचाने को कलेक्ट्रेट पर गरजे विभिन्न दल, तहसीलदार के खिलाफ मोर्चा'इस्तीफावीर' लॉरेंस एंथोनी की घिनौनी पलटी: पहले संगठन को कोसा, अब पत्रकार को बलि का बकरा बनाकर चाट रहे अपनी जूठन! - हाथीनाला पुलिस ने गोवध व पशु क्रूरता अधिनियम के वांछित वारंटी को दबोचा - साइबर ठगी की शिकार महिला के चेहरे पर लौटी मुस्कान, पिपरी पुलिस ने वापस कराए 20 हजार - ​सोनभद्र में पुलिस और गौ-तस्करों के बीच मुठभेड़, गोली लगने से 2 तस्कर घायल - अम्बेडकर पार्क की भूमि बचाने को कलेक्ट्रेट पर गरजे विभिन्न दल, तहसीलदार के खिलाफ मोर्चा

बेबी केयर में प्रवेश करना मेरे लिए रोमांचक नया अध्याय है-आलिया भट्ट

ब्रांड ने अपनी नई ‘योर बेबी सेफ’ रेंज लॉन्च कर यह साफ कर दिया है कि यह सिर्फ़ विस्तार नहीं, बल्कि भरोसे की एक नई शुरुआत

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Friday, January 9, 2026

Entering baby care is an exciting new chapter for me – Alia Bhatt

मुंबई (अनिल बेदाग): जब बात बच्चों की सुरक्षा, कोमलता और भरोसे की आती है, तो माता-पिता किसी समझौते के मूड में नहीं होते। इसी भावना को समझते हुए अभिनेत्री और उद्यमी आलिया भट्ट की उद्देश्य-प्रेरित बच्चों की लाइफस्टाइल ब्रांड एड-ए-मम्मा ने अब बेबी और किड्स पर्सनल केयर सेगमेंट में कदम रख दिया है। ब्रांड ने अपनी नई ‘योर बेबी सेफ’ रेंज लॉन्च कर यह साफ कर दिया है कि यह सिर्फ़ विस्तार नहीं, बल्कि भरोसे की एक नई शुरुआत है।

अब तक कपड़े, खिलौने, किताबें और बेडिंग के ज़रिये बच्चों की दुनिया को संवारने वाला एड-ए-मम्मा, इस नए कदम के साथ रोज़मर्रा की उन ज़रूरतों तक पहुंच गया है जो हर माता-पिता के लिए सबसे ज़्यादा संवेदनशील होती हैं—अपने बच्चे की त्वचा और सेहत की देखभाल।

मुंबई के जियो वर्ल्ड ड्राइव में आयोजित खास लॉन्च इवेंट में आलिया भट्ट ने पूरे प्रोडक्ट पोर्टफोलियो का अनावरण किया और ब्रांड की नई फिल्म भी साझा की। यह फिल्म एक सरल लेकिन गहरे सच को सामने रखती है। हर माता-पिता अपने बच्चे को सुरक्षित रखना चाहता है। फिल्म पेरेंटिंग को किसी आदर्श फ्रेम में नहीं, बल्कि एक साझा, रोज़मर्रा और सच्ची यात्रा के रूप में दिखाती है, जिससे हर परिवार खुद को जोड़ पाता है।

लॉन्च के बाद हुई पैनल चर्चा ने इस इवेंट को और भी सार्थक बना दिया। बाल रोग विशेषज्ञ, त्वचा रोग विशेषज्ञ और अभिभावकों ने एक मंच पर आकर सामग्री की सुरक्षा, स्थिरता और आज के दौर में बदलती पेरेंटिंग ज़रूरतों जैसे अहम मुद्दों पर खुलकर चर्चा की। यह साफ था कि एड-ए-मम्मा सिर्फ़ प्रोडक्ट लॉन्च नहीं कर रहा, बल्कि जागरूक पेरेंटिंग की बातचीत को आगे बढ़ा रहा है।

आलिया भट्ट की सोच, एक माँ का भरोसा

इस नए अध्याय पर बात करते हुए आलिया भट्ट ने कहा, “एड-ए-मम्मा हमेशा परिवारों के साथ बढ़ने और माता-पिता की जरूरतों को समझने के बारे में रहा है। बेबी केयर में प्रवेश करना हमारे लिए बेहद खास है, क्योंकि यह रोज़मर्रा के छोटे-छोटे कामों को थोड़ा आसान और ज्यादा सुरक्षित बनाने का प्रयास है।”

पैकेजिंग को लेकर भी ब्रांड की सोच उतनी ही जागरूक है। आलिया बताती हैं, “रीसायकल किया गया प्लास्टिक हमेशा बेबी केयर के लिए सुरक्षित नहीं होता, इसलिए हमने वर्जिन, फूड-ग्रेड बोतलों का इस्तेमाल किया है। इसके साथ ही हम अपने प्लास्टिक-पॉजिटिव दृष्टिकोण के तहत जितना प्लास्टिक इस्तेमाल करते हैं, उससे ज्यादा को लैंडफिल तक पहुंचने से रोकने में मदद करते हैं।”

‘योर बेबी सेफ’ रेंज के साथ एड-ए-मम्मा ने यह संकेत दे दिया है कि ब्रांड भारत के तेजी से बढ़ते बेबी और फैमिली केयर बाज़ार में अपनी मौजूदगी को और मजबूत करने के लिए पूरी तरह तैयार है। यह लॉन्च न सिर्फ़ एक नई कैटेगरी की शुरुआत है, बल्कि उस भरोसे की निरंतरता भी है, जिस पर एड-ए-मम्मा को माता-पिता का प्यार मिला है। आलिया भट्ट के साथ, एड-ए-मम्मा अब बच्चों की अलमारी ही नहीं, उनकी देखभाल की दुनिया में भी एक सुरक्षित साथी बनकर उभरा है।

खबरें और भी

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले