सहारनपुर। जिलाधिकारी मनीष बंसल के निर्देशों के क्रम में अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री संतोष बहादुर सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आहूत की गयी।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन संतोष बहादुर सिंह ने निर्देश दिए कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सघन अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। जिन लाइसेंस धारकों के विरुद्ध पाँच से अधिक चालान किए गए हैं, उनके लाइसेंस निलंबन की कार्यवाही तत्काल सुनिश्चित की जाए। विद्युत विभाग जनपद के मुख्य मार्गों के किनारों पर लेपित सतह से 1.5 मीटर की परिधि में स्थित पोलों पर शरद ऋतु से पूर्व रिफ्लेक्टिव टेप एवं रिफ्लेक्टर लगाए जाने की कार्यवाही सुनिश्चित करें।
वन विभाग मुख्य मार्गों के किनारों पर लेपित सतह से 2 मीटर के दायरे में स्थित वृक्षों एवं झाड़ियों की उचित छँटाई कराना सुनिश्चित करें। जिन वृक्षों की आयु पूर्ण हो चुकी है अथवा गिरने की स्थिति में हैं, उन्हें चिह्नित कर पातन की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने कहा कि जनपद के समस्त स्टेक-होल्डर विभाग, जो सड़कों पर निर्माण कार्य कर रहे हैं, निर्माणाधीन स्थलों पर उचित दूरी पर डाइवर्जन एवं चेतावनी बोर्ड एवं अन्य सुरक्षात्मक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त शरद ऋतु से पूर्व मुख्य मार्गों पर पूर्ण लंबाई में थर्माेप्लास्टिक मार्किंग की मरम्मत, रोड सेफ्टी साइनेंज, संकरी एवं क्षतिग्रस्त पुलियों पर चेतावनी सूचक बोर्ड लगाए जाएँ।
गन्ना विभाग गन्ना ट्रॉलियों एवं अन्य वाहनों में ओवरलोडिंग पर तत्काल रोक लगाएं। साथ ही गन्ना ट्रॉलियों पर उचित रिफ्लेक्टर लगाए जाने के उपरांत ही उन्हें मार्ग पर चलने की अनुमति दी जाए। बैठक में पुलिस अधीक्षक यातायात श्री शैलेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग धर्मेन्द्र सिंह, एआरटीओ एम. पी सिंह, पुलिस विभाग एवं नगर निगम, स्मार्ट सिटी सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।






