कक्ष, कुर्सी, मेज तक को कानून गो मोहताज - सहारनपुर में दिखा युद्ध स्तर का जज्बा: हवाई हमले के सायरन और ब्लैक-आउट के बीच 'नागरिक सुरक्षा' ने बचाई जिंदगियां - मोक्षायतन संस्थान में वसन्तोत्सव - जागरूक मतदाता -जागरूक राष्ट्र का प्रतीक है: शीतल टण्डन - सुभाष जयंती पर कमला फाऊंडेशन की ओर से हुआ कार्यक्रम का आयोजनकक्ष, कुर्सी, मेज तक को कानून गो मोहताज - सहारनपुर में दिखा युद्ध स्तर का जज्बा: हवाई हमले के सायरन और ब्लैक-आउट के बीच 'नागरिक सुरक्षा' ने बचाई जिंदगियां - मोक्षायतन संस्थान में वसन्तोत्सव - जागरूक मतदाता -जागरूक राष्ट्र का प्रतीक है: शीतल टण्डन - सुभाष जयंती पर कमला फाऊंडेशन की ओर से हुआ कार्यक्रम का आयोजन

रायबरेली की डॉ. रंजना वाजपेयी बनीं ‘मिसेज उत्तर प्रदेश’ रनर-अप

जीतें तीन बड़े खिताब, पद्मश्री पद्मिनी कोल्हापुरी ने किया सम्मानित, 'मिसेज एलिगेंट' और 'प्राइड ऑफ स्टेट' का भी ताज पहना

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Friday, January 23, 2026

Dr. Ranjana Vajpayee from Raebareli became the 'Mrs. Uttar Pradesh' runner-up

रायबरेली ब्यूरो। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में “क्रिएटिव आई फाउंडेशन” द्वारा आयोजित भव्य सौंदर्य प्रतियोगिता “मिसेज उत्तर प्रदेश-2026 सीजन-3” में रायबरेली की डॉ. रंजना वाजपेयी ने खिताब जीतकर जिले और अपने परिवार का मान बढ़ाया है । इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में डॉ. रंजना वाजपेयी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ‘मिसेज उत्तर प्रदेश सीजन-3’ की रनर-अप (3) का स्थान हासिल किया ।

इसके साथ ही, निर्णायक मंडल ने उनकी प्रतिभा से प्रभावित होकर उन्हें तीन अन्य विशेष उप-शीर्षकों (Sub-titles) से भी नवाजा है। डॉ. रंजना ने ‘मिसेज प्राइड ऑफ स्टेट-2026’ (Mrs. Pride of State), ‘मिसेज एलिगेंट-2026’ (Mrs. Elegant) और ‘क्वीन ऑफ एक्सीलेंस’ के खिताब अपने नाम किए हैं ।

संघर्ष से मिली सफलता

डॉ. रंजना, जो पेशे से इतिहास विषय की प्रवक्ता हैं, ने यह सफलता आसान राहों से नहीं पाई । एक पैर में समस्या होने के बावजूद, उन्होंने अपने आत्मविश्वास और जुनून के दम पर बचपन के इस सपने को पूरा किया । उन्होंने रैंप वॉक, टैलेंट राउंड और पर्सनैलिटी राउंड में बेहतरीन प्रदर्शन कर जजों का दिल जीत लिया ।

पद्मिनी कोल्हापुरी ने किया सम्मानित

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि, बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री पद्मश्री पद्मिनी कोल्हापुरी ने डॉ. रंजना की प्रतिभा और प्रस्तुति की सराहना की और उन्हें ताज पहनाकर सम्मानित किया । अपनी इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए डॉ. रंजना ने कहा कि “यह उपलब्धि केवल मेरे परिवार की नहीं, बल्कि रायबरेली और उत्तर प्रदेश की उन सभी महिलाओं के लिए है जो अपने जीवन के सपनों को सच करना चाहती हैं” ।

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले