सहारनपुर । जिलधिकारी मनीष बंसल की अध्यक्षता में जनपद में कोहरा, यातायात प्रबन्धन, शीत लहर के सम्बन्ध में बैठक आयोजित की गयी। जिलाधिकारी द्वारा एन0एच0ए0आई0 एवं लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिये गये कि मुख्य मार्गाे पर स्वयं निरीक्षण कर सड़क सुरक्षा सम्बन्धी अपेक्षित कार्यवाही तत्काल करायें। समस्त उप जिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी को निर्देश दिये गये कि जनपद के मुख्य मार्गो पर निरीक्षण करें।
यातायात सम्बन्धी जो भी सुझाव हो वह सम्बन्धित विभाग को अवगत करायें। नगर निगम को निर्देश दिये गये कि फुटपाथ एवं मुख्य चौराहो पर रात्रि के समय कोई भी व्यक्ति खुले में न सोने पाये, इसके लिए रैन बसैरों में पुलिस की मदद से पहुचायें।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा क्रिटिकल कोरीडोर टीम गठित की गई, जिसका दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु उपायों एवं सुझाव पर साप्ताहिक रिपोर्ट के अनुसार सम्बन्धित विभाग द्वारा शॉर्ट, मिडियम एवं लॉन्ग टर्म पर कृत कार्यवाही से अवगत कराने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने धुंध और कोहरे के दौरान सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के लिए सभी से अपील करते हुए कहा कि धुंध के दौरान वाहन की गति निर्धारित सीमा से कम रखें। वाहन की फॉग लाइट का प्रयोग करें और लो-बीम पर हेडलाइट रखें। इमरजेंसी इंडिकेटर्स को चालू रखें। आगे चल रहे वाहन से पर्याप्त दूरी बनाए रखें। एक्सप्रेस-वे पर बार-बार लेन बदलने से बचें। ओवरटेकिंग बिल्कुल न करें।
यदि कोहरा बहुत घना हो, तो रिस्क न लें। अपने वाहनों के पीछे रिफ्लेक्टर टेप जरूर लगवाएं। बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी, मुख्य विकास अधिकारी सुमित राजेश महाजन, नगर आयुक्त शिपू गिरी, सिटी मजिस्ट्रेट कुलदीप सिंह के साथ अन्य एन0एच0ए0आई, एक्सईन लोक निर्माण विभाग धर्मेन्द्र सिंह, समस्त उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी, पुलिस अधीक्षक यातायात, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकार उपस्थित रहे।






