सहारनपुर। लिटिल पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया चिल्ड्रंस डे, चीफ गेस्ट पार्षद और कार्यकारणी सदस्य मंसूर बदर ने बच्चों से देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू को किया याद, सफाई और पढ़ाई के लिए किया जागरूक!
लिटिल पब्लिक स्कूल पुल कंबोह पर चिल्ड्रंस डे धूमधाम से मनाया गया ।
मुख्य अतिथि पार्षद और कार्यकारणी सदस्य मंसूर बदर ने बच्चों को देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के बारे में विस्तार से बताया और बच्चों को सफाई और पढ़ाई के लिए जागरूक किया पार्षद मंसूर बदर ने स्कूल प्रबंधक नासिर जमाल और उनकी पूरी टीम की प्रशंसा करते हुए कहा कि ये स्कूल नगर में अपनी अलग पहचान रखता है यहां पढ़ाई के साथ साथ राष्ट्रीय पर्व और दूसरे प्रोग्राम भी बेहतरीन होते है।

स्कूल के प्रबंधक नासिर जमाल ने बच्चों को इस दिन के बारे में बताया और आज के दिन ड्राइंग प्रतियोगिता के विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया नासिर जमाल ने बताया आगे भी देश प्रेम,और सफाई स्वास्थ्य से जुड़े कार्यक्रम स्कूल करवाता रहेगा बच्चों ने और स्कूल स्टाफ ने चाचा नेहरू का जन्म दिन केक काटकर मनाया इस मौके पर शीबा जमाल, फारिया मेम, शाह हारून जुबैरी, कमाल मलिक, बबलू जुबैरी, नय्यर जुबैरी, मुकर्रम जुबैरी, सहित गणमान्य लोग और बच्चे मौजूद रहे!




