सहारनपुर। विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर आईटीसी मिशन सुनहरा कल के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों को स्वच्छता, जल संरक्षण, स्वस्थ जीवनशैली और सकारात्मक व्यवहार परिवर्तन के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान चित्रकला प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी।
यूपीएस खलासी लाइन में आईटीसी मिशन सुनहरा कल द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि मेयर डॉ. अजय कुमार ने बच्चों को स्वच्छता तकनीकों की आधुनिक प्रणालियों के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने हवाई जहाज़ों में उपयोग होने वाले वेक्यूम क्लोसेट की कार्यप्रणाली और उसके महत्व को सरल भाषा में समझाया। उन्होंने बच्चों और शिक्षकों को जल संरक्षण के महत्व पर भी प्रकाश डालते हुए कहा कि यदि आज हम जल का सावधानी पूर्वक उपयोग नहीं करेंगे, तो भविष्य में गंभीर संकट का सामना करना पड़ेगा।

इस दौरान मेयर डॉ.अजय कुमार ने प्रतिभागी विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए और उन्हें अपनी प्रतिभा, रचनात्मक सोच एवं सकारात्मक प्रयास बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के बच्चों और शिक्षकों को स्वच्छता, जल संरक्षण, स्वस्थ जीवनशैली और सकारात्मक व्यवहार परिवर्तन के प्रति किया गया। इस अवसर पर 21 विद्यालयों के चयनित विद्यार्थियों ने चित्रकला प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण, विकसित भारत 2047 और शौचालय एवं स्वच्छता जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर प्रभावी और संदेशपूर्ण चित्र प्रस्तुत किए, जिनमें उनकी रचनात्मकता और संवेदनशीलता स्पष्ट रूप से दिखाई दी।
कार्यक्रम में प्राथमिक विद्यालय अतरगढ़ के कक्षा 2 से 5 तक के विद्यार्थियों ने एक सशक्त संदेश देने वाला नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया, जिसमें उन्होंने वर्ष 2050 में जल की संभावित कमी का मार्मिक चित्रण करते हुए जल संरक्षण का संदेश दिया। इसके साथ ही बच्चों ने योगासन प्रस्तुत कर सभी को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने पर जोर दिया। कार्यक्रम में बीईओ योगेश शर्मा, आईटीसी मिशन सुनहरा कल से प्रकाश कुमार, रिया गुप्ता तथा वास इन्स्टीट्यूट की भी टीम मौजूद रही।




