ब्यूरो चीफ रजनी कांत पांडेय
चंदौली। बलुआ थाना क्षेत्र के मोलनापुर के रहने वाले सीआरपीएफ जवान अरबिंद यादव की उधमपुर में बस खाई में गिरने से मौत हो गयी। वे ड्यूटी पर कही जा रहे थे। गुरुवार को कंट्रोल रूम से सूचना मिलते ही परिजनों में हाहाकार मच गया और मातम छा गया। पहाड़पुर मोलनापुर के रहने वाले अरबिंद यादव 19 फरवरी 2010 में ज्वाइन किये थे। सीआरपीएफ में हवलदार के पद पर थे।
कही ड्यूटी करने जा रहे थे ,जो बस उधमपुर जनपद के बसंतगढ़ के पास कन्दवा इलाके में पहाड़ी रास्ते में 200 फीट बस खाई में गिर गयी। जिससे उनकी मौत हो गयी। गुरुवार को कंट्रोल रूम से परिजनों को सूचना मिलने के बाद परिजनों में हाहाकार मच गया। पिता पंचम यादव,माता शांति देवी,पत्नी अर्चना,पुत्र प्रतीक,पुत्री दीक्षा यादव,भाई अनिरुद्ध,बहन प्रियंका का रोकर बुरा हाल है। वही इस घटना से क्षेत्र मे शोक व्याप्त है।






