सहारनपुर। सनातन धर्म मन्दिर, बड़ा चौक, हकीकत नगर सहारनपुर में 200-300 बेसहारा व मजबूर लोगों को कम्बल वितरित किये गये, जिसमें श्री श्री 108 स्वामी जी रामानन्द सरस्वती जी महाराज (नकुड वाले बाबा जी) की असीम कृपा से सुखदाई सेवा समिति हकीकत नगर मे देवी सुदीक्षा सरस्वती जी ने प्रवचन में कहा कि दान ही कल्याण है । भगवान कभी कोई दुःख नही आने देते, गरीबो की दुआ लेना दवा का कोई काम नही, ये हमेशा भगवान कदम-कदम पर आपकी रक्षा करेंगें ।
मंदिर सेवादार सुभाष सेतिया ने कहा कि दूसरो का दुखड़ा दूर करने वाले तेरे दुःख दूर करेंगें राम, किये जा तू जग में भलाई के काम, क्या तूने खोया, क्या तूने पाया, इसका हिसाब रखेंगें राम । मगर तू डामाडोल न होना, तेरे भण्डार भरेंगें राम ।
मंदिर प्रधान महेंद्र तनेजा ने कहा कि यह जो हम कंबल वितरित करते हैं इनको आप अपने उसे के लिए रखें क्योंकि देखा जाता की यह कंबल केवल लोगों दुकानों पर बेच देते हैं ।इसीलिए आप अपना कंबल लेकर अपने आप में ही उसे करें। क्योंकि ऊपर वाला हमेशा आपको देखता रहता है और आपकी भलाई के लिए ही कार्य करता है।
वितरण समारोह में मुख्य अतिथि महेन्द्र तनेजा मंदिर प्रधान , सतीशचांदना वरिष्ठ उपाध्यक्ष, मुख्य सेवादार-सुभाष सेतीया,
मनीष अरोड़ा, डॉ० विजय हाण्डा , सुमित मानक टाला, विपिन लूथरा, अनमोल मानक टाला, नीरज सेतिया, गौरव सेतिया, राजकुमार उपाध्याय, अमित सेठी एवं जिलाधिकारी के अर्द्धली रामकुमार उपाध्याय, अमित सेठी उपस्थित रहे ।







