सतना: मध्य प्रदेश के सतना लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी सांसद गणेश का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें उन्होंने एक चालक को गुस्से में थप्पड़ जड़ दिया. आखिर किस बात पर बीजेपी सांसद इतना गुस्सा गए कि अपना आपा खो बैठे. हालांकि इस वीडियो पर अभी तक सांसद महोदय या बीजेपी की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है. वहीं मामले में कांग्रेस विधायक ने सांसद पर निशाना साधते हुए सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की बात कही.
सतना में रन फॉर यूनिटी का आयोजन
यह वीडियो शुक्रवार यानि आज का है. देश के कोने-कोने में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसी क्रम में सतना में भी बीजेपी द्वारा कार्यक्रम और रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया. जब रन फॉर यूनिटी की रैली शहर के सेमरिया चौक पहुंची, तो वहां पर मौजूद संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यापर्ण करने की व्यवस्था की गई.
• इसे भी पढ़ेः फुफेरे भाई ने रेप के बाद फेंका छत से नीचे,हालत गंभीर
• इसे भी पढ़ेः प्रधानमंत्री ने नई दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय आर्य महासम्मेलन 2025 को किया संबोधित
सांसद गणेश सिंह ने जड़ा थप्पड़
तभी बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के क्रेन मंगाई गई. जिस पर चढ़कर सतना सांसद गणेश सिंह और पार्टी के जिला अध्यक्ष भगवती पांडेय माल्यार्पण कर रहे थे. इसी दौरान अचानक क्रेन फंस गई और क्रेन में झटके लगने लगे. जिसकी वजह से सांसद गणेश सिंह और पार्टी जिला अध्यक्ष भी क्रेन में फंस गए. क्रेन में झटका लगने से सांसद को गुस्सा आ गए. उन्होंने क्रेन में बैठे-बैठे ही, हाथ बाहर निकाला और चालक का हाथ पकड़कर उसे एक थप्पड़ रसीद कर दिया.
सांसद का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
भीड़ में मौजूद लोगों ने इस नजारे को अपने-अपने मोबाइल में कैद कर लिया. जो अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो वायरल होने के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म हो चुका है. कुछ लोगों ने कहा कि सांसद महोदय बाल-बाल बचे, तो कुछ ने नगर निगम की लापरवाही मानते हुए मशीन की समय से देखरेख न करने का आरोप भी लगाया है. फिलहाल अभी इस मामले पर कोई भी मीडिया के सामने आने के लिए तैयार नहीं है.
मानवता को शर्मसार वाला मामला-कांग्रेस विधायक
सांसद का थप्पड़ मामला सियासी गलियारों में चर्चा के विषय बन गया है. एक तरफ जहां सतना से कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा ने इसे मानवता को शर्मसार करने वाली घटना बताया है. कांग्रेस विधायक ने कहा कि सांसद को उस कर्मचारी से माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग सत्ता के नशे में मदहोश हो चुके हैं. गलती खुद की है, उस मशीन में चढ़ना नहीं चाहिए था. उस मशीन में चढ़ने की कोशिश की गई, लेकिन कम से कम उस क्रेन की कंडीशन तो देख लेनी चाहिए थी.
‘सावर्जनिक रूप से माफी मांगे सांसद’
उसके बाद साधारण से कर्मचारियों को सांसद गणेश सिंह ने सार्वजनिक रूप से थप्पड़ मार दिया, तो इससे उनका चरित्र साफ झलकता है. वो गरीब आदमी को किस नजर से देखते हैं और उसकी वैल्यू क्या है. सिद्धार्थ कुशवाहा ने कहा कि मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि उन्हें सद्बुद्धि दे. जिस तरीके से सांसदजी ने थप्पड़ मारा है, उसे बुलाकर माफी मांगे और अपनी गलती को सार्वजनिक रूप से स्वीकार करें. अगर वे ऐसा नहीं करते तो आप समझ लीजिए उनकी मनोदशा क्या है.
पीड़ित का बयान, सांसद ने नहीं मारा
जबकि पीड़ित कर्मचारी मीडिया के सामने आने से बच रहा है. भाजपा नेता सोशल मीडिया में पीड़ित निगम कर्मचारी गणेश कुशवाहा का वीडियो डालकर बयान जारी कर रहे हैं. जहां उसका कहना है कि “सांसदजी मेरे बड़े भाई हैं, मैं उनका छोटा भाई हूं. वह मुझे नहीं मारे हैं. उन्होंने हमारे कंधे में हाथ रखा है. ऐसा कोई मामला नहीं है. सब अफवाह फैलाई जा रही है.”






