धारा 163 लागू मतगणना केंद्र के आसपास भीड़भार की अनुमति नहीं - एनसीआर की हवा दूषित प्रदूषण जानलेवा परिवहन विभाग ने कसी कमर सड़कों पर मुस्तैद - जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक - गाजियाबाद पहुंचें उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक - मोदीनगर में बंदरों से लोगों को नहीं कोई भी राहत,बाते दो माह में लगभग एक हजार लोग हुए शिकारधारा 163 लागू मतगणना केंद्र के आसपास भीड़भार की अनुमति नहीं - एनसीआर की हवा दूषित प्रदूषण जानलेवा परिवहन विभाग ने कसी कमर सड़कों पर मुस्तैद - जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक - गाजियाबाद पहुंचें उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक - मोदीनगर में बंदरों से लोगों को नहीं कोई भी राहत,बाते दो माह में लगभग एक हजार लोग हुए शिकार

बिलियनब्रेन्स गैरेज वेंचर्स लिमिटेड का आईपीओ 4 नवंबर से खुलेगा 

निवेशक न्यूनतम 150 इक्विटी शेयरों के लिए बोली लगा सकेंगे और इसके बाद 150 शेयरों के गुणकों में आवेदन कर सकते हैं

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Thursday, October 30, 2025

Billionbrains Garage Ventures Limited IPO to open on November 4

मुंबई (अनिल बेदाग): बिलियनब्रेन्स गैरेज वेंचर्स लिमिटेड  अपनी आरंभिक सार्वजनिक पेशकश 4 नवंबर 2025, मंगलवार को खोलने जा रही है। यह पेशकश 7 नवंबर 2025, शुक्रवार को बंद होगी।

कंपनी ने इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड ₹95 से ₹100 प्रति इक्विटी शेयर तय किया है। प्रत्येक शेयर का मूल्य अंकित मूल्य ₹2 है। इसका फ्लोर प्राइस फेस वैल्यू का 47.50 गुना और कैप प्राइस 50 गुना रखा गया है।

निवेशक न्यूनतम 150 इक्विटी शेयरों के लिए बोली लगा सकेंगे और इसके बाद 150 शेयरों के गुणकों में आवेदन कर सकते हैं। आईपीओ में कुल मिलाकर ₹10,600 मिलियन के नए शेयर जारी  किए जाएंगे, साथ ही 5,57,23,051 इक्विटी शेयरों की बिक्री भी की जाएगी।

एंकर निवेशकों के लिए बोली लगाने की तिथि सोमवार, 3 नवंबर 2025 निर्धारित की गई है। कंपनी के शेयर बीएसई और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर सूचीबद्ध होंगे। इस ऑफर के लिए एनएसई को नामित स्टॉक एक्सचेंज चुना गया है।

खबरें और भी

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले