कक्ष, कुर्सी, मेज तक को कानून गो मोहताज - सहारनपुर में दिखा युद्ध स्तर का जज्बा: हवाई हमले के सायरन और ब्लैक-आउट के बीच 'नागरिक सुरक्षा' ने बचाई जिंदगियां - मोक्षायतन संस्थान में वसन्तोत्सव - जागरूक मतदाता -जागरूक राष्ट्र का प्रतीक है: शीतल टण्डन - सुभाष जयंती पर कमला फाऊंडेशन की ओर से हुआ कार्यक्रम का आयोजनकक्ष, कुर्सी, मेज तक को कानून गो मोहताज - सहारनपुर में दिखा युद्ध स्तर का जज्बा: हवाई हमले के सायरन और ब्लैक-आउट के बीच 'नागरिक सुरक्षा' ने बचाई जिंदगियां - मोक्षायतन संस्थान में वसन्तोत्सव - जागरूक मतदाता -जागरूक राष्ट्र का प्रतीक है: शीतल टण्डन - सुभाष जयंती पर कमला फाऊंडेशन की ओर से हुआ कार्यक्रम का आयोजन

नवाबगंज में ईको चालक की मौत

शमशान भूमि के पास पड़ा मिला शव, परिजनाँ ने व्यक्त की हत्या की आशंक

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Wednesday, September 3, 2025

Bareli Breaking News

बरेली। थाना नवाबगंज नगर के शमशान स्थल पर सुबह सवेरे एक युवक का शव पड़े होने की सूचना पर हड़कम्प मच गया, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराई । शव के पास ही कुछ रुपये , शराब के पौवे व ताश व विजिटिंग कार्ड भी पड़े पाए गए । शव के सीने पर पांव के जूते के निशान के अलावा कही कोई चोट नहीं पाई गई । शव की शिनाख्त चाणक्यपुरी वासी बालकराम प्रजापति के पुत्र मुनीश कुमार ( 42 ) के रूप में हुई है। वह ईको चालक था ।पुलिस ने शव का पंचनामा भर के पीएम के लिए भेज दिया ।

वहीं फारेंसिक टीम ने भी पहुंच कर मौका मुआयना कर जांच की थी । मृतक के परिजनों ने उसकी हत्या करने की आशंका व्यक्त करते हुए बताया कि बीती शाम किसी का फोन आने पर वह बिना शर्ट पहने ही घर से अचानक चला गया और उसके बाद घर वापस नहीं लौटा । सुबह पुलिस ने ही उसका शव पड़ा होने की सूचना दी जिस पर पूरे परिवार में कोहराम मच गया। मृतक के परिवार में उसकी पत्नी ममता , मा शान्ती देवी व तीन पुत्र कार्तिक 6, शिवम 4 व पवन 2 वर्ष हैं।
कोतवाल अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मृतक जिस टुक्टुक पर बैठकर गया था उससे पूंछतांछ की गई तो उसने बताया कि वह शराब के नशे में धुत था और बरखन चौराहे पर ही उतर गया था ।

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले