वोट अधिकार यात्रा की सफलता से परेशान भाजपा करा रही अलोकतांत्रिक कार्य - केशवचन्द यादव - सेमरी बाजार में आर एस एस का शताब्दी वर्ष मंडल एकत्रीकरण भारी संख्या में कार्यकर्ता हुए शामिल - 125 वें मन की बात कार्यक्रम में जयसिंहपुर विधायक व कार्यकर्ताओं की सहभागिता - कानपुर इस्कॉन में श्री राधा रानी प्राकट्य भव्य उत्सव पर साक्षी बनेंगे भक्तगण - कानपुर नेत्र-चिकित्सा सोसायटी का दो दिवसीय वार्षिक अधिवेशन भव्य शुभारंभवोट अधिकार यात्रा की सफलता से परेशान भाजपा करा रही अलोकतांत्रिक कार्य - केशवचन्द यादव - सेमरी बाजार में आर एस एस का शताब्दी वर्ष मंडल एकत्रीकरण भारी संख्या में कार्यकर्ता हुए शामिल - 125 वें मन की बात कार्यक्रम में जयसिंहपुर विधायक व कार्यकर्ताओं की सहभागिता - कानपुर इस्कॉन में श्री राधा रानी प्राकट्य भव्य उत्सव पर साक्षी बनेंगे भक्तगण - कानपुर नेत्र-चिकित्सा सोसायटी का दो दिवसीय वार्षिक अधिवेशन भव्य शुभारंभ

ढोल नगाड़े से निकाली गणेश उत्सव की 25वीं रजत जयंती शोभायात्रा

-कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के आंवला जिला अध्यक्ष ने नारियल फोड़ा -राजश्री ग्रुप के मालिक, व्यापार मंडल प्रदेश महामंत्री ने पूजा अर्चना हरी झंडी दिखाकर किया शुभारंभ -अघोरी नृत्य, नारायण की गरुड़ पर सवार झांकी बनी आकर्षण का केंद्र -पुलिस प्रशासन चौकस रहा

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Sunday, August 31, 2025

( दैनिक अयोध्या टाइम्स)
फतेहगंज पूर्वी ।धूमधाम से निकली गई श्री गणेश उत्सव की 25वीं रजत जयंती वर्ष की शोभा यात्रा भाजपा जिला अध्यक्ष आवला आदेश प्रताप सिंह ने नारियल फोड़ कर किया शोभायात्रा का शुभारंभ राजश्री ग्रुप के मलिक ऋषभ बंसल रहे मुख्य अतिथि उद्योग व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश के महामंत्री राजेंद्र गुप्ता ने दिखाई शोभा यात्रा को हरी झंडी।
नगर से लगातार 24 वर्ष तक निकलती आ रही श्री गणेश उत्सव शोभा यात्रा अपने 25 में वर्ष में प्रवेश कर गई वहीं आयोजन समिति द्वारा बहुत ही दिव्या और भव्य तरीके से श्री गणेश शोभायात्रा का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के आवाला लोकसभा क्षेत्र के अध्यक्ष आदेश प्रताप सिंह द्वारा शोभा यात्रा से पहले विघ्न विनाशक श्री गणेश जी का विधिपूर्वक पूजन किया गया पूजन से पहले आयोजन समिति एवं नगर के लोगों द्वारा नगर के बुद्धिमान ब्राह्मण पंडित उमेश चंद्र शर्मा के द्वारा विघ्न विनाशक श्री गणेश जी को 11108 मोदक का भोग लगाया गया विधिवत पूजा अर्चना करने के बाद श्री गणेश जी महाराज को सिंहासन पर आरुण किया गया

सर्वप्रथम श्री गणेश जी का पूजन करने के बाद शोभा यात्रा को आगे बढ़ने से पहले वाला जिला अध्यक्ष आदेश प्रताप सिंह द्वारा नारियल फोड़ कर श्री गणेश शोभायात्रा की शुभकामनाएं प्रदान की गई । वहीं मुख्य अतिथि के रूप में राजश्री ग्रुप के मालिक ऋषभ बंसल द्वारा भी विघ्न विनाशक श्री गणेश भगवान की पूजा अर्चना की गई पूजा अर्चना करने में उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री व्यापारी नेता राजेंद्र गुप्ता द्वारा शोभायात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया इस अवसर पर आयोजन समिति के लोगों ने आए हुए सभी अतिथि और मुख्य अतिथियों का पटका पहनकर स्वागत किया शोभा यात्रा में दो दर्जन से अधिक झांकियां को सम्मिलित किया गया था ।

जिसमें मुख्य रूप से अघोरी नृत्य भगवान नारायण की गरुड़ पर सवार झांकी हनुमान जी की आकर्षित करने वाली झांकी श्री गणेश और उनकी दोनों पत्नियों रिद्धि और सिद्धि भी झांकियां में शामिल थी । वहीं बहुत बड़े डीजे पर श्रद्धालु और उत्साही युवा गणपत बप्पा मोरिया अगली बरस तू जल्दी आ का जय घोष कर रहे थे ।

नगर के मां ललिता देवी मंदिर से शोभा यात्रा का शुभारंभ किया गया वहीं शोभायात्रा मोहल्ला बाजार जनूबी कश्यवान जमीदरान होते हुए उत्तमगंज मोहल्ले में पहुंची लखनपुर रोड होते हुए शोभा यात्रा सराफा मार्केट होते हुए नेशनल हाईवे पर पहुंचकर स्टेशन रोड से विद्या राइस मिल पहुंच कर पुनः नगर के लिए प्रस्थान करने लगी इस बीच नगर के मुख्य चौराहों पर उत्साही लोगो द्वारा दही हांडी लगाकर युवाओं द्वारा उपर चढकर गोविंदाओं द्वारा तोड़ी गई इस बीच नगर के श्रद्धालु गोविंदाओं के ऊपर पानी की बौछार भी कर रहे थे ।

नगर के श्रद्धालुओं में शोभा यात्रा के दौरान जगह-जगह शोभायात्रा के संग चल रहे श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए जल सेवा की सुंदर व्यवस्था की गई थी नगर के भ्रमण के दौरान श्री विघ्न विनाशक गणेश का नगर के लोगों द्वारा अपने मुख्य दरवाजे पर स्वागत किया गया नगर के कई श्रद्धालुओं ने अपने दरवाजे के सामने श्री गणेश को मोदक व दूर्वा घास का प्रसाद चढ़ाया वही इस दौरान नगर में स्थानीय पुलिस प्रशासन के अलावा फरीदपुर एवं भुता थाना क्षेत्र के पुलिस कर्मियों की भी ड्यूटी लगाई गई थी

आयोजन समिति के अध्यक्ष संजीव शर्मा बंटू ने बताया कि शोभा यात्रा के विश्राम के बाद दिल्ली मुंबई एवं बरेली से आए हुए ख्याति प्राप्त कलाकार रात्रि में मोहल्ला साहूकारा में सीता स्वयंवर की लीला का मंचन करेंगे शोभा यात्रा का रजत जयंती वर्ष होने के कारण भगवान श्री गणेश का विसर्जन होने मैं एक सप्ताह का समय लगेगा वहीं इन सातों दिनों में दूर दराज से आए हुए कलाकारों द्वारा रात्रि में स्टेज कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी।

वहीं आयोजन समिति के अध्यक्ष और सदस्यों द्वारा आए हुए सभी श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया गया इस अवसर पर आयोजन समिति के अध्यक्ष संजीव शर्मा एडवोकेट बंटू नगर पंचायत अध्यक्ष संजय पाठक व्यापारी नेता पंकज अग्रवाल फरीदपुर से आए आतिश अग्रवाल निर्दोष यादव पुष्पेंद्र यादव भारतीय युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष राजू उपाध्याय महेश राठौर प्रमोद राठौड़ सभासद संजीव गुप्ता राजू अग्रवाल रविन मित्तल अमित गुप्ता आशुतोष गुप्ता चिराग गुप्ता पवन राज मिश्रा डॉक्टर यशपाल सिंह राहुल गुप्ता आकाश गुप्ता शशांक अग्रवाल साहित्य हजारों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे बहुत ही उत्साह पूर्वक शोभा यात्रा का देर शाम मां ललिता देवी मंदिर पर पहुंचकर शोभा यात्रा का विश्राम किया गया आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा नगर की सभी लोगों का आभार व्यक्त किया गया और रात्रि में होने वाले कार्यक्रम में बड-चड कर हिस्सा लेनी की अपील जनमानस से की है।

इस दौरान थाना प्रभारी संतोष कुमार द्वारा सूझबूझ का परिचय देते हुए नगर की विद्युत व्यवस्था को रुकवा दिया था ताकि शोभायात्रा के दौरान कोई अप्रिय घटना ना घटित हो जाए नगर की शोभायात्रा बहुत ही आपसी भाईचारा के साथ मिश्रित आबादी से भी गुजरी लेकिन फतेहगंज पूर्वी की आपसी सद्भावना की वजह से फतेहगंज पूर्वी में आपसी भाईचारा हमेशा बना रहता है।