
-पुलिस रही मुस्तैद
( दैनिक अयोध्या टाइम्स)
बरेली!फतेहगंज पश्चिमी मैं रविवार को मातमी धुनों पर मोहर्रम का जुलूस मेरा हुसैन जिंदा है कि सदाओं के साथ निकाला गया। पुलिस प्रशासन, बिजली विभाग, राजस्व विभाग मोहर्रम को लेकर पूरी तरह से एलर्ट दिखा
जूलूस की निगरानी पुलिस ने अपने कैमरों से की-
शनिवार की रात मोहर्रम की नौ तारीख जोकि कस्बे में सभी इमामवाड़ो सहित गलियों में सजावट की जाती है यहां पूरी रात भारी भीड़ रही। यहां मोहर्रम की दस तारीख को सभी ताजिए मोहल्ला अंसारी कपड़ा बाजार में इकट्ठा होने के बाद एक साथ जुलूस के रुप में कपड़ा बाजार से शुरू होकर जामा मस्जिद पर होता हुआ लोधीनगर चौराहा पर पहुंचता है वहां पर ठिरिया खेतल और कुरतरा गाँव के ताजियों का मिलन होता है साथ ही कस्बे के ताजिये लोधीनगर चौराहा से वापिस होकर बिजली घर जानकी देवी तक जाते है और वहाँ से अपने अपने इमामवाड़ो पर चले जाते है बाकी ताजिए कस्बे और गाँव वाले करवला ले जाते है। ताजियो के जूलूस की व्यवस्था संभालने में तमाम लोगों ने अहम भूमिका निभाई। बेहतर व्यवस्था के लिए हुसैनी कमेटी ने पुलिस को सम्मानित किया।
इस दौरान हम्माद अजहरी,एडवोकेट इमरान अंसारी, सरदार अजहरी,हाजी इतवारी, असद अंसारी, इरशाद हुसैन, आरिफ प्रधान, आकिब सकलैनी ,फैजुल अंसारी, मुश्ताक सकलैनी, अमान अंसारी, अदीब अंसारी आदि तमाम लोगों का सहयोग रहा।